बेटी गुलफशा चौधरी ने सिविल जज बनकर पिता मरहूम चौधरी मुर्सलीन एव क्षेत्र का बढ़ाया मान

बेटी गुलफशा चौधरी ने सिविल जज बनकर पिता मरहूम चौधरी मुर्सलीन एव क्षेत्र का बढ़ाया मान
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । देवबंद मे एक पिता ने अपनी बेटी को जज बनाने जो ख्वाब देखा था उस बेटी उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत,लगन के साथ अपने पिता के ख्वाब पुरा कर दिखाया है और पीसीएस जे का रिजल्ट आने के बाद बेटी ने वह कर दिखाया है जो मरहूम पिता ने सपना देता था रिजल्ट मे गुलफशा चौधरी सिविल जज बन गई है। लेकिन इस खुशी में पिता शामिल नहीं है क्योंकि बीते दिनों ही उनका अचानक निधन हो गया था।
बता दे देवबंद के मोहल्ला गुर्जरवाड़ा निवासी पूर्व सभासद मरहूम चौधरी मुरसलीन की बेटी और सभासद नदीम चौधरी की बहन गुलफशा चौधरी का चयन सिविल जज (जूनियर डिवीजन) में हुआ है। गुलफशा के चयन से देवबंद और गुर्जर समाज में खुशी का माहौल है।वही गुलफशा चौधरी की बहन अरीबा चौधरी इंटरमीडिएट मे सहारनपुर की टॉपर रही है गुलफशा चौधरी के सिविल जज का चयन होने पर ऑल इंडिया गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष शकील तोमर प्रधान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि समाज की बेटी ने सभी का मान बढ़ाया है इसके लिए वह बधाई के पात्र है। देवबंद निवासी समाजसेवी सिकंदर अली गाड़ा ने कहा कि दोस्त की बेटी के चयन से क्षेत्र में खुशी का माहौल है उन्होंने शानदार सफलता के लिए गुलफशा को बधाई दी। इनके अलावा कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता चौधरी सफदर नेताजी,जमीयत उलेमा हिंदी के नगर उपाध्यक्ष चौधरी सादिक, कारी जुबेर अहमद कासमी,ऑल इंडिया मिली काउंसिल के जिला अध्यक्ष मौलाना डॉक्टर अब्दुल मालिक मुगेसी और जमीयत उलेमा ए हिंद के कार्यकारिणी के सदस्य मौलाना शमशीर क़ासमी ने बेटी की सफलता पर खुशी जताते हुए उन्हे हार्दिक शुभकामनाएं दी है। और गुलफशा चौधरी के सिविल जज बनेे पर देवबंद ही नहीं आसपास के क्षेत्र में भी हर्ष का माहौल बना हुआ है और गुलफशा चौधरी को बधाई देने के लिए दूर दराज से रिश्तेदारों का ताँता लगा हुआ है।
तहलका वन न्यूज़ परिवार की ओर से गुलफशा चौधरी का सिविल जज चयन होने पर हार्दिक शुभकामनाएं पेश करता है