सड़क पर मगरमच्छ आने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल

सड़क पर मगरमच्छ आने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । कलियर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है वायरल हो रही वीडियो में एक विशालकाय मगरमच्छ रात के समय सड़क के बीचो बीच आराम फरमाता हुआ दिख रहा है वायरल हो रही वीडियो को कार में बैठे किसी शख्स द्वारा बनाई गई है
बताया जा रहा है कि यह वीडियो कलियर थाना क्षेत्र के बेडपुर चौक पर स्थित आस्था हॉस्पिटल के सामने की बताई जा रही है वायरल हो रही यह वीडियो की सत्यता तहलका वन न्यूज़ पोर्टल नहीं करता है पर जीस तरह से इस वीडियो में आस पास की बिल्डिंग व बिजली के पोल देख रहे हैंं उससे जाहिर होता है कि यह वीडियो कलियर थाना क्षेत्र बेडपुर चौक की हो सकती है क्योंकि इस क्षेत्र में आस पास रतमऊ नदी वह पुरानी गगनहर भी बहती है जिसमें पूर्व में भी ग्रामीणों द्वारा विशालकाय मगरमच्छ देखे गए हैं अभी हाल ही में वन विभाग द्वारा थाना क्षेत्र के अलग-अलग दो स्थानों से दो मगरमच्छों को रेस्क्यू कर बाणगंगा में छोड़े जा चुके हैं यहां पर पुरानी गंगनहर मेंं धनौरी 52 दर्रे पर मगरमच्छों का बहुत बड़ा परिवार निवास करता है हो सकता है यह विशालकाय मगरमच्छ नदी के पानी के तेज बहाव कर खेतों के रास्ते होते हुए सड़क पर आ गया होगा कहकर खेतों के रास्ते होते हुए सड़क पर आ गया होगा वायरल हो रही इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि यह विशालकाय मगरमच्छ कुछ देर के बाद बेडपुर चौराहे पर स्थित आबादी की तरफ जाता हुआ दिख रहा है इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।क्षेत्र के वन दरोगा नरेंद्र सैनी ने बताया है कि बेडपुर चौक पर विशालकाय मगरमच्छ की वायरल हो रही है उसकी जांच पड़ताल की जा रही है। अभी ग्रामीणों को सचेत रहने के लिए कहा गया है। विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।