कामयाबी::धनौरी पुलिस ने दो बाइको सहित गिरफ्तार किये दो वाहन चोर
![]()
धनोरी पुलिस ने दो बाइको सहित गिरफ्तार किये दो वाहन चोर
तहलका1न्यूज़ ब्यूरो
धनोरी । कलियर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनोरी पुलिस चौकी के क्षेत्र के भगवानपुर धनौरी रोड से सैनी ढाबे के पास से अज्ञात चोरों द्वारा बुलेट चोरी हो गई थी। जिसकी सूचना पीड़ित ने धनोरी पुलिस चौकी को दी थी पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक बुलेट खाकी रंग की व होंडा इगनिटर बरामद कर दो चोरों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया है की 16 जुलाई को नरेश कुमार पुत्र स्वर्गीय लाला चंद शर्मा निवासी न्यू माधवनगर सहारनपुर ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी बाइक बुलेट खाकी कलर की धनोरी में स्थित सैनी ढाबे के पास से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है तहरीर के आधार पर उप निरीक्षक प्रदीप राठौर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई थी जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर द्वारा जानकारी होने पर मुखबिर की सूचना पर मनोज कुमार पुत्र विजयपाल व संजय पुत्र नरेश निवासी ग्राम हल्लोमाजरा थाना भगवानपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक बाइक बुलेट खाकि कलर व होंडा इगनिटर बरामद की गई है गिरफ्तार मनोज कुमार से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया है कि उसके द्वारा थाना गागलहेड़ी उत्तर प्रदेश व थाना भगवानपुर मे वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है दोनो आरोपियों के संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली, उप निरीक्षक प्रदीप राठौर, कांस्टेबल अमित कुमार, अजब सिंह, दौलत राम चौहान आदि शामिल रहे हैं।

वही कलियर थाना अंतर्गत धनौरी पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर व वन दरोगा नरेश नरेंद्र सैनी के नेतृत्व में हरेला पर्व मनाया गया है और वृक्षारोपण किया गया। धनोरी चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर ने वृक्षारोपण की जानकारी देते हुए बताया है की वृक्षों से मिलने वाली औषधि एवं अन्य मानव जीवन के लिए लाभकारी वस्तुओं व कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण हजारों लोगों को जान की हानि हुई भविष्य में इस प्रकार कि कोई समस्या ना आए इसीलिये ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाये और पेड़ों की रक्षा करे। वृक्षारोपण के दौरान वृक्षों की देखरेख करने की शपथ दिलाई l

खुलासा::इंस्टाग्राम बना मौत का जरिया: मंगेतर के शक की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी आशु को, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
हाई टेंशन लाइन चोरी करने चला चोर, बिजली ने सिखाया ‘सबक’, करंट लगने से खंभे पर झूलता मिला, हॉस्पिटल रेफर
सनसनी::18 साल के युवक आंसू का बेरहमी से गला रेत हुआ मिला शव हत्या की आशंका,पुलिस जांच में जुटी
लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव