July 9, 2025 09:20:02 pm

शर्मनाक::हैवान चाचा लाखन ने नाबालिग भतीजी के साथ किया था दुष्कर्म, पीड़िता ने बच्ची को दिया जन्म.

Loading

हैवान चाचा लाखन ने नाबालिग भतीजी के साथ किया था दुष्कर्म पीड़िता ने बच्ची को दिया जन्म

तहलका1न्यूज़ ब्यूरो

मुरादाबाद। जमाना किस तरफ जा रहा है कुछ लोग इतने मानसिक बीमार हो चुके हैं कि रिश्तो को भी शर्मसार कर रहे हैं।आए दिन ऐसे ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।जिसको सुनकर हर कोई सहम जाता है।ऐसा ही एक मामला मुरादाबाद से रिश्तों को शर्मसार करने वाला सामने आया है जिसमे हैवान चाचा ने नाबालिग अपनी भतीजी के साथ डरा धमका कर दुष्कर्म किया साथ ही आरोपी ने पीड़िता को किसी से कुछ भी बताने पर उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी थी बलात्कार की शिकार हुई किशोरी डरी सहमी रहते हुये किसी को आपबीती भी नहीं बता सकी। पीड़िता के गर्भवती होने पर परिवार के लोगों को उस पर शक हुआ तो पीड़िता के साथ सख्ती से पूछताछ करने पर उसने चौंकाने वाला मामला बताया जिसको सुनकर परिवार वालों के पैरों के तले से जमीन खिसक गई पीड़िता ने बताया है कि उसके साथ उसके चाचा ने रेप किया है। पीड़िता के बयान के आधार पर परिजन ने रिपोर्ट कराई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज सिया था था जो अभी जेल में बंद है। पीड़िता के बालिका के जन्म लेने से परिजन असमंजस में हैं। फिलहाल पुलिस ने सुबूत एकत्र करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

रेप का आरोपी लाखन अभी जेल मे है

हैरान करने वाला सनसनीखेज मामला जिले के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव का है। रिश्तों को शर्मसार करने का यह मामला जून में सामने आया था। परिजन के मुताबिक उनकी सोलह वर्षीय पुत्री का पेट बाहर आने पर उससे पूछताछ की गई थी। नाबालिग ने चाचा लाखन सिंह के बलात्कार करने की जानकारी दी। गौरतलब है कि लाखन सिंह पीड़िता के पिता का चचेरा भाई है। किशोरी ने पुलिस को बताया कि लाखन सिंह ने उसके साथ बलात्कार करने के बाद कहा था कि उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसके परिवार को खत्म कर देगा जिससे वह डर गई थी। बहरहाल, परिजन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और लाखन सिंह को करीबि एक महीने पहले गिरफ्तार कर लिया था।

पीड़िता के परिजन बोले कड़ी सजा मिलनी चाहिए आरोपी को

नाबालिक पीड़िता के परिजनों ने बताया है की उसकी तबियत बिगड़ने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को किशोरी ने बेटी को जन्म दिया है। परिजन के मुताबिक दोनों स्वस्थ हैं। बेटी के बच्ची होने की जानकारी मूंढापांडे पुलिस को दी गई है। पुलिस ने हॉस्पिटल के डॉक्टरो से जानकारी जुटाई और दोनों के स्वस्थ्य संबंधी जानकारी ली है। आरोपी को पुलिस ने जेल से लाखन को लाकर उसका परीक्षण कराया है जिसे जांच के लिए लैब भेजा गया है। पीड़िता के पिता का कहना है कि बच्ची को क्या करना अभी कुछ नहीं बता सकते हैं। उन्होंने कहा है कि वह बेटी की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले लाखन को कड़ी सजा दिलवाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे