कावड़ यात्रा के मद्देनजर जोनल पुलिस अधिकारी प्रवेज खा ने ली एसपीओ की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

कावड़ यात्रा के मद्देनजर जोनल पुलिस अधिकारी प्रवेज खा ने ली एसपीओ की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश
प्रधान संपादक:-सत्तार अली
Tahalka1news, portal
सम्पर्क सूत्र:-9760333318
पिरान कलियर । कावड़ यात्रा को लेकर जनपद के एसएसपी व जिला अधिकारी ने लगभग महीना भर से उसकी तैयारी के लिए रात दिन एक किए हुए थे।क्योंकि कावड़ यात्रा लगभग 2 सप्ताह तक चलने वाली बड़ी यात्रा होती है।और इसमें करोड़ों शिव भक्त हरिद्वार पहुंचते हैं।इसी की व्यवस्था करने के लिए लगभग एक माह से जनपद के आला अधिकारी जुटे हुए थे।और आलाअधिकारियों की व्यवस्था की ही बदौलत यह कावड़ यात्रा सफल होती है।
उसी के मद्देनजर जोनल पुलिस अधिकारी प्रवेज खा कलियर थाना क्षेत्र से एसपीओ की हज हाउस में एक बैठक ली बैठक के दौरान एसपीओ जवानों को दिशा निर्देश देते हुए कहां है कि इस कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।इसमेंं लाखों शिव भक्त शिवभक्त गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचेंगे इसीलिए अपनी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे और बाहर से आने वाले कांवड़ियों के साथ शालीनता के साथ के पेस आये साथ ही कहा है कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की हम सभी की जिम्मेदारी बनती है।इसीलिए अपनी अपनी ड्यूटी के प्रति सचेत रहे।कावड़ यात्रा के दौरान अपने अपने ड्यूटी पॉइंट पर सचेत रहने के साथ-साथ आने जाने वाले को भी कोई परेशानी ना हो। साथ ही साथ सभी एसपीओ जवानो ड्यूटी पॉइंट भी बताया गया है। किसी भी तरह की व्यवस्था में गड़बड़ी होने पर सुझाव भी मांगे हैं।
इस अवसर पर कलियर थाना प्रभारी जहाँगीर अली,ईमली खेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार, हेड कांस्टेबल जमशेद अली, एलआईयु अमित गिरी,हनीफ एसपीओ नाजिम त्यागी,इस्तेखर अली, आशिक अली,प्रवेज मलिक,कुर्बान अली,मुस्तफा त्यागी,फुरकान ठेकेदार, पूर्व प्रधान जोधराज,नदपाल, सुशील, पॉपिन, आदि सामिल रहे।