नगर पंचायत कलियर मे न्यायाधीशों के नेतृत्व मे चलाया गया स्वच्छता अभियान

नगर पंचायत कलियर मे न्यायाधीशों के नेतृत्व मे चलाया गया स्वच्छता अभियान
ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
पिरान कलियर । नगर पंचायत कलियर मे एडीजे द्वितीय जज रुड़की अंबिका पंत,सिविल जज रुड़की आशीष तिवारी,रोशन लाल भट्ट मुख्य प्रशासनिक अधिकारी,नोरंग लाल पेशकर,शालिनी शर्मा,शुशील कुमार उपाध्याय,मोहम्मद रिजवान,सरिता,तृप्ता माहेश्वरी,विपिन,मोहम्मद परवेज,रामप्रीत पासवान कोर्ट अमीन,सतेंद्र मिश्रा एवं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी गोहर हयात,चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली और दरगाह कर्मचारियों,कलियर थाना नगर निगम रुड़की की संयुक्त टीम बनाकर स्वच्छता अभियान चलाया गया है। इस दौरान धार्मिक स्थलों और शिक्षण संस्थाओं की साफ सफाई कराई गई। गली मोहल्लों को साफ सुथरा बनाया गया।रास्तों से झाड़ झंकाड़ कटवाए गए।
सिविल जज रुड़की आशीष तिवारी एवं एडीजे द्वितीय जज रुड़की अंबिका पंत ने कहा है कि हमे सभी को स्वच्छता अभियान निरंतर जारी रखना चाहिए और अपने आसपास साफ सफाई रखना दैनिक कार्यों में शामिल करें है।
साथ ही कहा है।टीम द्वारा कलियर नगर पंचायत मे सभी को समझाया जा रहा है कि स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण तत्व है। जब तक व्यक्ति स्वस्थ नहीं होगा तब तक विकास में अपना योगदान नहीं दे सकता है। व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब उसे पौष्टिक भोजन के साथ ही शुद्ध एवं स्वच्छ वातावरण मिले। जब तक हमारे आसपास का वातावरण शुद्ध नहीं होगा और हमें शुद्ध पानी नहीं मिलेगा तब तक हमारा स्वास्थ्य बेहतर नहीं हो सकता है। स्वास्थ्य से मतलब केवल शारीरिक बीमारियों से मुक्ति प्राप्त करना ही नहीं है, बल्कि उन सभी तत्वों से है जो मनुष्य को उसके सभी बाहरी वातावरण के अनुकूल बनाती हैं।
कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली ने बताया है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन स्वच्छता सप्ताह अभियान मनाया जा रहा है आज न्यायाधीशों के नेतृत्व मे स्वच्छता अभियान में लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरुक किया गया है।
स्वच्छता अभियान के दौरान फागिंग कराई जा रही है और सभी रास्तों को पूरी तरह साफ सुथरा बनाया जा रहा है। जहां पर भी झाड़ झंकाड़ खड़े हुए थे उन सब को कटवाया जा रहा है। नालियों से सिल्ट निकालकर दूसरे स्थानों पर पहुंचाई जा रही है। बड़े नालों की भी सफाई की जा रही है। कीटनाशक दवा का किया जा रहा है।
नगर पंचायत कलियर की नई कालोनियों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कई सामाजिक संगठन भी स्वच्छता अभियान को लेकर खासे सक्रिय बने हुए हैं। निजी प्रतिष्ठानों के स्वामियों को भी स्वच्छता के प्रति आगाह किया गया है।ताकि स्वच्छता होने पर इंसान बीमारियों से बचा रहता है।साथ ही कहा है कि स्वच्छता अभियान आगे भी जारी रहेगा।
इस अवसर पर एडीजे द्वितीय जज रुड़की अंबिका पंत,सिविल जज रुड़की आशीष तिवारी, रोशन लाल भट्ट मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, नोरंग लाल पेशकर, शालिनी शर्मा,शुशील कुमार उपाध्याय,मोहम्मद रिजवान, सरिता,तृप्ता माहेश्वरी,विपिन, मोहम्मद परवेज,रामप्रीत पासवान कोर्ट अमीन,सतेंद्र मिश्रा और नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी गोहर हयात,चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली व कलियर थाना एसआई नवीन नेगी, रविंद्र बालियान,इलियास अली,जमशेद अली,दरगाह प्रबंधन व नगर पंचायत स्टाफ एवं नगर निगम रुड़की की टीम भी शामिल रहा है।