July 16, 2025 02:15:55 am

उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम मे 10वीं और 12 वीं मे फेल विद्यार्थीयो के लिए एक और मौका, पढ़े खबर

Loading

उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम मे 10वीं और 12 वीं मे फेल विद्यार्थीयो के लिए एक और मौका, पढ़े खबर

ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318

देहरादून/रामनगर । उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका है। अब फेल विद्यार्थी दोबारा परीक्षा देकर पास हो सकते हैं।उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर ने हाईस्कूल (10वीं) व इंटरमीडिएट (12वीं) के फेल विद्यार्थियों के लिए परीक्षाफल सुधार परीक्षा की घोषणा कर दी है।सचिव उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर के आदेशानुसार 10वीं व 12वीं के वे विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं जो मुख्य परीक्षा में समस्त विषयों में सम्मिलित हुआ हो तथा अनुत्तीर्ण हुआ हो। अथवा जो विद्यार्थी किसी विषय की मुख्य परीक्षा के प्रयोगात्मक / आंतरिक मूल्यांकन/प्रोजेक्ट भाग में सम्मिलित हुआ हो लेकिन सैद्धान्तिक भाग में चिकित्सकीय या अन्य किसी आकस्मिकता के कारण सम्मिलित न हो पाने के कारण फेल हुआ हो।परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा में पास हुआ हो लेकिन किसी विषय विशेष में उसका प्रदर्शन अपेक्षित न रहा हो और परीक्षाफल सुधार परीक्षा से अपने उस विषय के प्राप्तांकों को सुधारना चाहता हो।

वहीं परीक्षाफल सुधार परीक्षा में परीक्षार्थी हाईस्कूल में दो विषयों एवं इंटर स्तर पवर केवल एक विषय, निसमें वह फेल हुआ हो अथवा अपेक्षित अंक प्राप्त न कर पाया हो, का चयन कर सकेगा।
उक्त परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य व ओबीसी जाति के छात्र को हाईस्कूल के लिए प्रति विषय / प्रश्न पत्र 200 रुपये तथा प्रमाणपत्र सह अंक पत्र के लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी व अन्य को प्रति • विषय / प्रश्न पत्र 100 रुपये तथा प्रमाणपत्र सह अंक पत्र के लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा।वहीं उक्त परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य व ओबीसी जाति के छात्र को इंटर के लिए प्रति विषय / प्रश्न पत्र 300 रुपये तथा प्रमाणपत्र सह अंक पत्र के लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी व अन्य को प्रति विषय प्रश्न पत्र 150 रुपये तथा प्रमाणपत्र सह अंक पत्र के लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा।

आवेदक अपना 20 जून से 5 जुलाई तक कर सकते है आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे