ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज में फेयरवेल पार्टी का हुआ आयोजन

ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज में फेयरवेल पार्टी का हुआ आयोजन
ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
पिरान कलियर । ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज रुड़की में तृतीय वर्ष के विधार्थियो ने अंतिम वर्ष के विधार्थियो के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन कर किया गया है।
संस्थान के चेयरमैन मुनीश कुमार सैनी,ओम ट्रस्टी श्रीमती नेहा अग्रवाल,डायरेक्टर डॉ नकुल गुप्ता, डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ आदेश कुमार आर्य,डॉ सुधीर लाड़ प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज और डॉ सरिता आर्य, प्रिंसिपल B.Ed कॉलेज ने दीप प्रवज्जलित कर फेयरवेल पार्टी का शुभारम्भ किया। साथ ही मुनीश कुमार सैनी ने सभी विद्यार्थियो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और छात्रों द्वारा कॉलेज में बिताये समय को याद किया तथा छात्रों को भविष्य के लिए अपने सुझाव दिये व छात्रों से कहा है की जीवन में ध्यान से बोलने ओर ध्यान से सुनने की आदत मनुष्य को सफल बनाती है और जीवन की चुनौतियों का सामना करने की ताकत देती है।
इस दौरान तृतीय वर्ष के विधार्थियो ने अंतिम वर्ष के विधार्थियो ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और खट्टी -मीठी यादों को शेयर किया। इस पूरे धमाल में अंतिम वर्ष के छात्र और छात्राये ख़ुशी से झूम उठे और और नम आँखों से कॉलेज से विदाई दी गई है।इसके साथ ही सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के बाद उन्होंने रंगारंग कार्यक्रमों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।फेयरवेल पार्टी के दौरान रैम्प पर कैटवाक, डांस, स्पीच , कविताओं और अपनी अदाओं के जादू से छात्रों ने सबका खूब मनोरंजन किया।अंतिम वर्ष के छात्रों ने इस दौरान अपने हर सब्जेक्ट के टीचरों को भी याद किया। इस दौरान कई छात्रों ने मंच से अपने उस अनुभव को भी शेयर किया जो पढ़ने के दौरान इस कॉलेज से उन्होंने ग्रहण किया था।इस विदाई समारोह में मिस फेयरवेल व मिस्टर फेयरवेल का चुनाव कार्यक्रम में उपस्थित जज ने किया। इसी श्रृंखला में अंतिम वर्ष के सभी विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस प्रकार सत्र 2022-23 की मिस फेयरवेल अंतिम वर्ष से सिंपल रानी, ऐलिश सैनी को चुना गया व मिस्टर फेयरवेल मदन चौधरी, देव प्रजापति को चुना गया।
इस अवसर पर फैकल्टी अस्मिता ओझा,आरती रतूरी,आरती सैनी, कल्पना कांडपाल,सौम्या भारद्वाज,विशाखा सिंह,रोहित सैनी,वर्तिका सिंह,संजीव कुमार, गंगा स्वरूप,मलखान यादव,ड्रा प्रियांक,ड्रा अनीता भट्ट,ड्रा प्रियंका,ड्रा सीमा,ड्रा दिव्या,प्रमोद शर्मा,रमेश शर्मा विपिन सैनी , मनीष पाल,सपना वर्मा,ललिता पांडे,बी के सिंह,विकास सैनी, विवेक गोस्वामी व कर्मचारीगण और फार्मेसी विभाग के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।