October 27, 2025 04:22:01 pm

सराहनीय कार्य::भाजपा नेता मुनीश सैनी ने शहीद सोनित कुमार सैनी के बलिदान पर दी श्रद्धांजलि,शहीद की प्रतिमा का अनावरण करने लिए 31000 का दिया योगदान

Loading

मुनीश सैनी ने शहीद सोनित कुमार सैनी के बलिदान पर दी श्रद्धांजलि,शहीद की प्रतिमा का अनावरण करने लिए 31000 का दिया योगदान

ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318

पिरान कलियर । कलियर विधानसभा के गाँव धनौरा के शहीद सोनित कुमार सैनी आसाम के गुहावाटी में 11 अक्टूबर शहीद हो गया थे। राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार में विदाई देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष मुनीश सैनी ने शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि हुए कहा था की शहीद की प्रतिमा का अनावरण करने लिए 31000 हजार रुपये की योगदान देने की घोषणा की थी यह धनराशि उन्होंने बृहस्पतिवार को ओमबाये संस्थान ट्रस्ट के चैक के माध्यम से शहीद सोनित कुमार सैनी के परिवार को 31000 हजार रुपये की धनराशि का चेक भेट किया गया है।

भाजपा नेता मुनीश सैनी ने कहा था कि बलिदान को सच्चद श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके पद चिन्हों पर चलकर मातृभूमि की सेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करें। उन्होंने कहा शहीद की शहादत को स्वर्णिम अक्षरों में अंकित किया गया है।इस महान योगदान से शहीद के पिता ने मुनीश सैनी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि हम इस योगदान के लिए इनका आभार प्रकट करते हैं। इस अवसर पर परिवार के सभी सदस्य एवं ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे सहीद के परिवारजनों ने मुनीश सैनी का आभार प्रकट किया। इस योगदान से शहीद के परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है यह भेट गांव के लिए गर्व की बात है।शहीद की प्रतिमा के अनवरण का कार्य शुरू कर दिया है। लगभग 3-4 माह में प्रतिमा बनकर तैयार हो जायेगी जिसको गांव के चौराहे पर स्थापित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे