कलियर पुलिस ने एक सट्टा खाईबाड को किया गिरफ्तार

कलियर पुलिस ने एक सट्टा खाईबाड को किया गिरफ्तार
ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
पिरान कलियर । कलियर थाना पुलिस ने क्षेत्र के सट्टा खाई बाड़ी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा पर्ची, पेन, डायरी एवं 890 की नगदी बरामद हुई है।
कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया है कि थाना क्षेत्र के नए पुल के सामने शौचालय के पीछे से एक सट्टा खाईबाड़ को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम तनवीर कुरेशी पुत्र इकराम कुरैशी निवासी इमाम सहाब रोड कलियर बताया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची व ₹890 रुपये की नगदी बरामद कर उसके विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर नियमाअनुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली , हेड कांस्टेबल रविंद्र बालियान कांस्टेबल प्रकाश मनराल आदि शामिल रहे।