July 16, 2025 02:07:26 am

प्रेस क्लब महानगर रुड़की (रजि0) के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद तहसीन बनना तय, एक ही नामांकन आने से बनी स्थिति

Loading

प्रेस क्लब महानगर रुड़की (रजि0) के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद तहसीन बनना तय, एक ही नामांकन आने से बनी स्थिति

महासचिव व कोषाध्यक्ष का निर्विरोध चुना जाना तय उपाध्यक्ष, सचिव पद पर होगा दिलचस्प मुकाबला

ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318

रुड़की । प्रेस क्लब महानगर रुड़की (रजि0) की कार्यकारणी के वार्षिक चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किए गए, सोमवार को नामांकन पत्रों की बिक्री की गई थी। अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है, इन पदों पर एक- एक नामांकन जमा हुआ है। गुरुवार को मतदान होगा।

वही चुनाव संचालन समिति अध्यक्ष परवेज़ आलम, सदस्य प्रिंस शर्मा, शाहनज़र ने बताया कि सोमवार को प्रेस क्लब महानगर रुड़की (रजि0) की वार्षिक कार्यकारणी के चुनाव हेतु नामांकन पत्रों की बिक्री की गई थी, मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किए जाने थे, उन्होंने बताया कि सोमवार को अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष पदों के लिए एक-एक नामांकन पत्र की बिक्री हुई थी, जबकि उपाध्यक्ष पद पर तीन, सचिव पद पर 2 नामांकन पत्र बिके थे। मंगलवार को अध्यक्ष पद पर मोहम्मद तहसीन, महासचिव पद पर संदीप चौधरी, कोषाध्यक्ष पद पर शहजाद राजपूत सहित सचिव पद पर डालचंद्रा, सलमान मलिक, उपाध्यक्ष 7 पद पर चांदनी कुरेशी, दिलशाद व डॉ. अरशद ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किए हैं। जिनमे उपाध्यक्ष पद पर चांदनी कुरैशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया चुनाव समिति ने बताया कि गुरुवार को चुनाव सम्पन्न होगा। अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष पद पर एक-एक प्रत्याशी रहने के चलते तीनों पद निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे, जबकि उपाध्यक्ष व सचिव पद पर दो-दो नामांकन होने के चलते ब्रस्पतिवार को मतदान कराया जाएगा।जिससे सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे