July 16, 2025 03:11:33 am

चाकू संग किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे आरोपी को कलियर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Loading

चाकू संग किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे आरोपी को कलियर पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318

धनोरी । कलियर थाना अंतर्गत धनोरी पुलिस चौकी के क्षेत्र मैं चाकू संग किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे युवक को कलियर पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद कर आरोपी के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है

कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया है कि थाना क्षेत्र में संघधिगो की तलाश में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनोरी पुलिस चौकी ने गश्त के दौरान चाकू संग घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर और उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा आरोपी युवक से पूछताछ करने पर उसने बताया है कि वह चाकू लेकर घूम रहा था ताकि किसी जयरीन को चाकू से आंतकीत कर अपराधिक घटना को अंजाम दे सके। गिरफ्तार युवक से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने ने अपना नाम शराफत पुत्र इस्माइल निवासी रतीराम वाली गली मकान नंबर 503 मोहल्ला भारत नगर कोतवाली रुड़की हरिद्वार बताया है। आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 4/ 25 शस्त्र अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली, हेड कांस्टेबल दौलतराम होमगार्ड चंद्रकिरण आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे