झूठी निकली लूट की सूचना खुद ही रची थी लूट होने की साजिस कलियर पुलिस ने की है सूचनाकर्ता के खिलाफ कार्रवाई

झूठी निकली लूट की सूचना खुद ही रची थी लूट होने की साजिस कलियर पुलिस ने की है सूचनाकर्ता के खिलाफ कार्रवाई
ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
पिरान कलियर । कलियर थाना क्षेत्र के कांवड़ पटरी पर बीते बृहस्पतिवार को एक युवक ने अपने साथ हुई लूट की सूचना 112 पर दी थी अपने साथ हुई लूट की सूचना कलियर थाना पुलिस को दी थी कलियर पुलिस को युवक ने तहरीर देकर बताया था कि वह मुजफ्फरनगर से अपनी कार से बहादराबाद कंपनी मे जा रहा था कि जैसे ही वह कलियर कांवड़ पटरी पर पहुचा तो वहां पर खड़े एक युवक ने उससे लिफ्ट मांगी उसने उस युवक को लिफ्ट दे दी जैसे ही वह अपनी कार लेकर चला कुछ ही दूरी पर जा कर उक्त युवक ने उसकी कनपटी पर तमंचा तान दिया और उससे लेपटॉप रुपए व मोबाइल लूटने लगा तभी वहा उसका दूसरा साथी पल्सर बाइक पर सवार होकर आया और दोनों ने उससे मोबाइल लैपटॉप व 10000 रुपये लुटकर फरार हो गये थे। कलियर थाना प्रभारी जहाँगीर अली ने बताया है की घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम के द्वारा मौके पर जाकर पूछताछ एवं गहनता से छानबीन की गई तो सूचनाकर्ता दीपक के तथ्यों में विरोधाभास देखने को मिला। जिस कारण सूचनाकर्ता दीपक के मोबाइल नंबर की डिटेल्स एवं आने जाने के मार्ग के सीसीटीवी फुटेज का गहनता से अवलोकन किया गया। जांच से तथ्य सामने आया की एक दिन पहले वादी अपने किसी निजी कार्य से देहरादून गया था जहां पर उसका सामान गुम हो गया था जिसमे उसका लेपटॉप भी सामिल था दीपक द्वारा अपने घर वालों के डर के कारण एवं कंपनी का महत्वपूर्ण डांटा लैपटॉप में होने के कारण बचाव मे लूट की झूठी सूचना कलियर पुलिस को दी गई।लूट की झूठी सूचना दिए जाने के कारण सूचनाकर्ता दीपक पर 5000 का जुर्माना पुलिस एक्ट लगाते हुए आवश्यक कार्रवाई की गई l
पुलिस टीम मे कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली,हेड कांस्टेबल भीम, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार आदि सामिल रहे।