July 9, 2025 08:51:18 pm

गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की गेंगवार मे चाकू मारकर की हत्या

Loading

गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की गेंगवार मे चाकू मारकर की हत्या

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ था बदमाश प्रिंस तेवतिया

नई दिल्ली । कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस गैंग से जुड़े बदमाश प्रिंस तेवतिया की शुक्रवार को तिहाड़ जेल में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। तेवतिया पर लूट, आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में विभिन्न थानों में 16 केस दर्ज थे।मिली जानकारी के अनुसार आज शाम लगभग 5.10 बजे तिहाड़ की जेल नंबर 3 में हुई गैंगवार में प्रिंस तेवतिया पर कुछ बदमाशों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल प्रिंस को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हमले में 3 अन्य कैदी भी घायल हुए हैं।

आपको बता दें कि वर्ष 2008 में प्रिंस तेवतिया के खिलाफ झगड़े का पहला केस दर्ज हुआ था। मामले में एक लड़के ने प्रिंस तेवतिया के पिता को थप्पड़ मार दिया था। जिस पर प्रिंस ने उसकी हत्या कर दी। केस में पैरवी के दौरान प्रिंस ने अपने को नाबालिग साबित करने के लिए फर्जी दस्तावेज पेश किए थे। जिस पर उसके खिलाफ साकेत थाने में कोर्ट के आदेश पर 420 का मुकदमा भी दर्ज हुआ था।
बताया जाता है कि प्रिंस क्राइम की दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहा था। इसी बीच वह गैंगस्टर लॉरेंस के संपर्क में आया था। लॉरेंस जैसे बड़े गैंगस्टर से हाथ मिलाने के बाद उसका सिक्का चल निकला था। पुलिस ने एक बार उसके पास से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया था।

दिल्ली के विभिन्न् थानों में प्रिंस तेवतिया के खिलाफ 16 मुकदमें दर्ज हैं। खानपुर की दुग्गल कॉलोनी के रहने वाले तेवतिया के पिता सरकारी अफसर रहे हैं। उसकी एक बहन और एक भाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे