नशीले इंजेक्शन व 3600 केप्सूलो सहित एक नशा तस्कर गिरफ्तार

नशीले इंजेक्शन व केप्सूल सहित एक नशा तस्कर गिरफ्तार
ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
पिरान कलियर। ड्रग्स फ्री देव भूमि मिशन 2025 अभियान के तहत कलियर थाना पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जबकि इसका दूसरा साथी मौके का फायादा उठाकर भागने मे कामयाब हो गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार नशा तस्कर काफी समय से नशे की तस्करी कर रहा था।आरोपी दोनो नशा तस्करो के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर एक को जेल भेज दिया गया है।
कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा ड्रग फ्री देव भूमि 2025 अभियान के तहत थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों के विरुद्ध लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।चेकिंग अभियान के दौरान भूरे शाह पीर के पास से एक आरोपी को 95 pantazocine इंजेशन व 3600 carispus1 केप्सूलो सहित एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि इसका एक साथी फरार हो गया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर नशा तस्कर ने अपना नाम अर्शलान पुत्र गुलज़ार निवासी ग्राम सलेमपुर थाना कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार बताया साथ ही बताया है फरार उसके साथी का नाम दानिश निवासी मरगुबपुर थाना बादराबाद हरिद्वार बताया गिरफ्तार व फरार दोनो आरोपीयो के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर एक को जेल भेज दिया गया है। फरार दूसरे आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली, उप निरीक्षक नरेंदर सिंह,कांस्टेबल आबिद अली, विक्रम सिंह आदि शामिल रहेे।