गंभीर अपराधों के सफल खुलासा करने पर एसएसपी अजय सिंह ने कलियर थाना प्रभारी जहागीर अली सहित दो उपनिरीक्षकों व हेड़ कांस्टेबलो को प्रशस्तिपत्र व पुरूस्कार से किया सम्मानित

गंभीर अपराधों के सफल खुलासा करने पर एसएसपी अजय सिंह ने कलियर थाना प्रभारी जहागीर अली सहित दो उपनिरीक्षकों व हेड़ कांस्टेबलो को प्रशस्तिपत्र व पुरूस्कार से किया सम्मानित
ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
पिरान कलियर । हरिद्वार पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में जिले के पुलिस कप्तान अजय सिंह ने जवानों का सैनिक सम्मेलन आयोजित किया।उक्त अवसर पर अजय सिंह ने जवानों की समस्या की जानकारी एवं उनके निस्तारण के पश्चात मार्च महीने के दौरान अपनी लगन और मेहनत के दम पर क्राइम कंट्रोल और बड़ी वारदातों के खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाले कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली सहित दो उपनिरीक्षक नवीन नेगी,धनौरी चौकी इंचार्ज प्रदीप राठौर,हेड़ कांस्टेबल सोनू कुमार,अश्विन कुमार,जमशेद अली,इलियास, कांस्टेबल अमित कुमार महिला कांस्टेबल सरिता राणा आदि जवानों की सफल कार्यों की तारीफ करते हुए चयनित पुलिस कर्मियों को प्रशस्तिपत्र व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान अजय सिंह ने जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी अन्य के लिए प्रेरणास्रोत हैं।उम्मीद है कि भविष्य में भी आप हरिद्वार पुलिस को गौरवान्वित होने का मौका देंगे। सैनिक सम्मेलन के पश्चात अजय सिंह ने जनपद के सभी थाना/शाखा प्रभारियों के साथ माह मार्च की क्राइम मीटिंग ली गई। इस दौरान पुलिस कप्तान ने माह मार्च में जनपद में हुए कुल अपराधों एवं उनके खुलासे के आंकड़ो का बैकअप लेते हुए दिशा निर्देश देकर आगे भी ईमानदारी,लगन से कार्ये करने को कहा गया है।