कलियर पुलिस ने दबोचे दो बकरी चोर, आरोपियों के कब्जे से चोरी की हुई बकरी भी की बरामद

कलियर पुलिस ने दबोचे दो बकरी चोर, आरोपियों के कब्जे से चोरी की हुई बकरी भी की बरामद
ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
पिरान कलियर । कलियर थाना पुलिस ने क्षेत्र के अब्दाल शाह कॉलोनी से घर के बाहर बधी हुई एक बकरी को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे कलियर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो बकरी चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बकरी बरामद कर जेल भेज दिया गया है।
कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया है कि थाना क्षेत्र के अब्दाल शाह थाना क्षेत्र के निवासी कमरुद्दीन पुत्र इज्जत खा 30 मार्च को थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसके घर के बाहर बंधी हुई बकरी को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं तहरीर के आधार पर अपर उप निरीक्षक रामअवतार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था टीम द्वारा लगातार बकरी चोरों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी टीम द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे व मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए मुखबीर की सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई हुई बकरी भी बरामद की गई है जिसकी कीमत बीस हजार रुपये बताई जा रही है। गिरक़्तार दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक राम अवतार, हेड कांस्टेबल इलियास अली कांस्टेबल जितेंद्र सिंह होमगार्ड अंकित कुमार आदि शामिल रहे हैं।