July 9, 2025 08:42:33 pm

हज यात्रा 2023:: हज आवेदक अब पहली किस्त 12 अप्रेल तक कर सकते है जमा, बढ़ाई गई है तिथि, बढ़े खबर

Loading

हज यात्रा 2023:: हज आवेदक अब पहली किस्त 12 अप्रेल तक कर सकते है जमा, बढ़ाई गई है तिथि, बढ़े खबर

ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318

पिरान कलियर । उत्तराखण्ड राज्य हज समिति अध्यक्ष द्वारा जारी प्रेस मे बताया गया है प्रथम किस्त की धनराशि जमा किये जाने 7 अप्रैल 2023 निर्धारित की गयी थी। प्रथम किस्त की धनराशि जमा करने कम समय दिये जाने एवं हज आवेदकों को बैंक में धनराशि जमा करने मे कठिनाईयां आने के कारण हज आवेदकों की सुविधा विशेष प्रयासो से प्रथम किस्त जमा करने की तिथि को बढ़वाकर दिनांक 12 अप्रैल 2023 कर दी गयी है। सभी चयनित हज आवदेक प्रथम किस्त की धनराशि ऑन लाईन अथवा भारतीय स्टेट बैंक / युनियन बैंक ऑफ इण्डिया में दिनांक 12 अप्रैल 2023 तक जमा कराने के उपरान्त हज आवेदन फार्म, डिकलेरेशन, मेडिकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस सर्टिफिकेट, कैंसिल चैक / बैंक पासबुक मूल पासपोर्ट, 03 फोटो, तथा पे-इन-स्लिप को उत्तराखण्ड राज्य हज समिति, हज हाउस पिरान कलियर में दिनांक 14 अप्रैल, 2023 तक जमा कराना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे