July 9, 2025 09:02:23 pm

बीएसएम पीजी कॉलेज में सामाजिक न्याय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने किया प्रतिभाग

Loading

बीएसएम पीजी कॉलेज में सामाजिक न्याय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने किया प्रतिभाग

ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
Tahalka1news portal
सम्पर्क:-9760333318

रुड़की । बीएसएम पीजी कॉलिज में विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर कॉलिज के सेवा योजना अधिकारी डॉ.संदीप पोसवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बच्चों को सामाजिक न्याय के लिए बनाये गये कानूनों बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ने सामाजिक न्याय के लिए कौन-कौन से कानून बनाये हैं।उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय को करके हम कैसे अपने क्षेत्र को प्रगतिशील बना सकते हैं और यदि सामाजिक कटुता है तो क्या क्या नुकसान हो सकता है।कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।कॉलेज प्राचार्य प्रो.गौतम वीर कॉलेज के प्राध्यापक डॉ.अलका तोमर,डॉ.सुरेश महला,डॉ.सुनीता कुमारी,डॉक्टर रीमा,डॉ.शिखा जैन,संजय धीमान,डॉ.सुनीता,देवआनंद शर्मा,अमित कुमार शर्मा,विकास शर्मा,गैर शिक्षणेत्तर कर्मचारी और सभी एनएसएस स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।कॉलेज के निदेशक पं.रजनीश कुमार शर्मा,अध्यक्ष अध्यक्ष प्रबंध समिति पं.मनोहर लाल शर्मा व पं.ममतेश कुमार शर्मा ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए छात्रों को सन्देश दिया कि समाज में आपसी सहयोग,सौहार्द,भाईचारे के माध्यम से देश को उन्नतशील बनाया जा सकता है,इसलिए साम्प्रदायिक एकता बहुत आवश्यक है।इस अवसर पर आकांक्षा,पूजा,नेहा,विशांत चंद्र,यश मिश्रा,गतिश्री सिंह,शिवानी,मोनिका,मुस्कान,आंचल,रजत,निशिका नौटियाल,निष्ठा गिरी,कार्तिक,महक,नीरू सैनी,अंकिता,वैभव,रविकांत,रेशमा,गरिमा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे