डॉग स्क्वायड व कलियर पुलिस की सयुक्त टीम ने संदिग्धों की तलाश मे चलाया चैकिंग अभियान,

बीडीएस डॉग स्क्वायड व कलियर पुलिस की सयुक्त टीम ने संदिग्धों की तलाश मे चलाया चैकिंग अभियान,
ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
Tahalka1news portal
सम्पर्क:-9760333318
पिरान कलियर । कलियर , दरगाह साबिर पाक पर नौचन्दी जुमेरात के मद्देनजर भारी संख्या मे जायरीन कलियर पहुंचे और दरगाहों पर जियारत कर मुल्क मे अमन चैन शान्ति की दुआएं मांगी । इस दौरान दरगाह साबीर ए पाक के मुख्यद्वार पर पुलिस ने जायरीनों को लाईन मे लगाकर जियारत कराई और जायरीनों ने शान्तिपूर्वक जियारत की।इसके अलावा जायरीनों की सुरक्षा के दृष्टिगत बाहरी पुलिस फोर्स को एक दिन पहलें बुलाया गया और पुलिस ने पिपल चौराहे और गंग नहर पुल पर मुस्तैदी के साथ डियूटी को अंजाम दिया।वही बीडीएस,डॉग स्क्वायड व पुलिस की टीम ने संदिग्धों की तलाश मे चैकिंग अभियान चलाया।
नौचन्दी जुमेरात के मौकें पर मुम्बई,गुजरात,बरेली, दिल्ली,हरियाणा,पंजाब,बिजनौर,नजीबाबाद,गाजियाबाद,बिहार,पश्चिम बंगाल आदि विभिन्न राज्यों से जायरीन पिरान कलियर पहुंचे और दरगाहों पर जियारत कर अपनी-अपनी मुराद मांगी।जायरीनों की भीड़ को देखते हुए पिपल चौक पर बाहरी पुलिस फोर्स को लगाया गया और पुलिस वहां पर जाम की स्थिति को भापती रही।इसके अलावा जायरीनों ने दरगाह परिसर मे कव्वालियों का लुप्त उठाया और जायरीनों ने दरगाह हजरत साबीर ए पाक के रोजे मुबारक की जालियां पकड़कर दुआएं मांगी।इसके अलावा बीडीएस,डॉग स्क्वायड व पुलिस की टीम ने संदिग्धों की तलाश मे चैकिंग अभियान चलाया और कई संदिग्धों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की। कलियर थाना प्रभारी जहाँगीर अली पुलिस फोर्स के साथ गस्त करतें रहें और जायरीनों की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त कराने मे लगें रहें।
इस दौरान पुलिस टीम मे कलियर थाना प्रभारी जहाँगीर अली,बीडीएस टीम प्रभारी दीपक भट्ट, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार ,कांस्टेबल डॉग स्क्वायड रवि उनियाल, सरदार सिंह, कांस्टेबल संजीव कुमार आदि शामिल रहे।