पीएम नरेन्द्र मोदी के सत्र 2023 के बजट में युवाओं के लिए रोजगार व आय के नये अवसर पैदा होंगे,मुनीश सैनी

पीएम नरेन्द्र मोदी के सत्र 2023 के बजट में युवाओं के लिए रोजगार व आय के नये अवसर पैदा होंगे,मुनीश सैनी
ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
पिरान कलियर । ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज रुड़की के सभागार में भारतीय जनता युवा मोर्चा रुड़की द्वारा बजट पर चर्चा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक / अध्यक्ष मुनीश सैनी पूर्व प्रत्याशी विधानसभा पिरान कलियर इस दौरान अपने भाषण में बताया कि माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस सत्र 2023 बजट में युवाओं के लिए रोजगार और आय के नये अवसर पैदा होंगे। यह बजट आज की आकांक्षी समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनो को पूरा करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार के बजट में मध्यम वर्ग को मजबूती दी गयी है चाहे सैलरीड क्लास हो या फिर व्यापर कारोबारी से कमाने वाला मध्यम वर्ग, दोनों को इस बजट में खुश किया है।
इस अवसर पर रोहन सहगल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा ने सभी छात्र-छात्राओं को मचट के बारे में बताते हुए कहा कि यह बजट युवाओं, नौकरी पेशा, पेंशनधारकों, महिलाओं, किसानों सभी के जीवन में बेहतर अवसर देगा गौरव कौशिक, जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा, रूड़की ने बताया कि इस वर्ष का बजट प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं को स्वोंच्च ध्यान में रखा। इसमें कार्यक्रम में कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं द्वारा बजट पर वार्तालाप की गयी इस कार्यक्रम में कॉलेज के सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे सभी छात्रों से बजट पर प्रश्न उत्तर भी किये।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहन सहगल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, भाजपा युवा मोर्चा और विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यार्थी मंत्री, प्रदेश युवा मोर्चा उपस्थित रहे एवं कायक्रम की अध्यक्षता शोभाराम प्रजाति, जिला अध्यक्ष (भाजपा) रुड़की द्वारा की गयी, परिष्त कार्यकर्ता धीर सिंह रोड, विधान सभा पिरान कलियर के दोनों मण्डलों के अध्यक्ष, आदित्य रोड (सुनहरा मण्डल) एवं पंकज पाल (कलियर मण्डल) एवं प्रदेश मंत्री कमल सैनी आदि वरिष्ठ भाजपा अधिकारी उपस्थित रहें।