सराहनीय कार्य :: सहारनपुर से लापता युवती को कलियर पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

सराहनीय :: सहारनपुर से लापता युवती को कलियर पुलिस ने परिजनों से मिलवाया
ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
पिरान कलियर । सहारनपुर थाना कुतुब शेर की रहने वाली शाहिना पुत्री मोहम्मद इकराम निवासी ग्राम शहराम मुद्दीन नियर एहसास मुद्दीन उम्र 19 वर्ष अपने परिजनों से नाराज होकर कलियर दरगाह शरीफ में आ गई थी कलियर पुलिस की सक्रियता से लावारिस अवस्था में घूम रही युवती को पुलिस द्वारा काउंसलिंग करने पर युवती ने बताया है कि वह अपने घरवालों से नाराज हो कर यहां पर आ गई है युवती के बताए अनुसार कलियर पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देकर कलियर थाना में बुलाया गया जिसमे युवती माता फहमीदा पत्नी मोहम्मद इकराम व उसके पिता भाई जावेद खान कलियर थाना पुलिस का शुक्र अदा करते हुए हार्दिक आभार व्यक्त कर युवती को अपनी सुपुर्दगी में लेकर अपने गंतव्य की तरफ चले गए हैंं
पुलिस टीम में उप निरीक्षक अश्वनी बलूनी, कॉन्स्टेबल बीआर वर्मा आदि शामिल रहे।