October 26, 2025 02:30:24 am

एक लाख रुपये के नोटों से बनी चादर की दरगाह साबिर पाक मे पेश, 15 साल से लंगर का आयोजन कर रहे है पंजाब के विक्की प्रधान

Loading

एक लाख रुपये के नोटों से बनी चादर की दरगाह साबिर पाक मे पेश, 15 साल से लंगर का आयोजन कर रहे है पंजाब के विक्की प्रधान

ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318

पिरान कलियर । पंजाब के लुधियाना से सैकड़ों जायरीनों का एक जत्था विक्की प्रधान के नेतृत्व मे दरगाह पिरान कलियर पहुंच कर एक लाख रुपये से ज्यादा बनी चादर को साबीर पाक पर अमनो अमान की दुवा मांगी।

बता दे पंजाब के जगराओं से सेकड़ो जायरीनो का एक जत्था कलियर पहुंचकर चार दिवसीय 15 वें वार्षिक लंगर का आयोजन किया गया।इसके अलावा शुक्रवार को जत्थे द्वारा दरगाह हजरत इमाम साहब और दरगाह हजरत साबीर ए पाक (रह.)के रोजे मुबारक पर एक लाख से ऊपर की नोटों की चादर चढाकर मुल्क मे अमन चैन एवं सलामती की दुआएं मांगी।चादरपोशी से पूर्व जत्थे ने कव्वालीयो का लुप्त उठाया और ढोल नगाड़ों के साथ पैदल यात्रा कर जत्था दरगाहों पर पहुंचा।इस दौरान जत्था लीडर विकी प्रधान ने बताया कि प्रत्येक वर्ष दरगाह पिरान कलियर मे आशिकें साबरी क्लब जगराओं की और से चार दिवसीय लंगर का आयोजन किया जाता है और जायरीनों को लंगर बाटा जाता है।उन्होंने ने बताया कि इस बार 15 वें वार्षिक लंगर का आयोजन किया गया है।इस अवसर पर हरदीप चंचल,पवन,जगदीप चंचल,बोबी,हेप्पी,बलबीर,सुनिल,राजन,प्रेविंद्र,शरवण कुमार,सुखविंदर आदि सामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे