मित्र पुलिस की सक्रियता से दुर्लभ प्रजाति के हिरण की बची जान,पुलिस ने कुत्तो के झुण्ड से निकाला बहार

हरिद्वार पुलिस की सक्रियता से दुर्लभ प्रजाति के हिरण की बची जान,पुलिस ने कुत्तो के झुण्ड से निकाला बहार
ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
रुड़की । जहा एक तरफ पुरा देश 74वा गणतंत्र दिवस को देश प्रदेश में चारों तरफ बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा था तो वह दूसरी तरफ घने जंगलों से अपने परिजनों से बिछड़ कर देर शाम एक दुर्लभ प्रजाति का हिरण थाना झबरेड़ा क्षेत्र अंतर्गत कस्बा भलास्वगाज की आबादी में आ जाने से उक्त हिरण को आवारा कुत्तों ने चारों तरफ से घेर कर हिरण को नोच नोच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था वहां पर ग्रामीणों के आ जाने से इस दुर्लभ प्रजाति के हिरण को देख कर आश्चर्यचकित रह गए, और पुलिस को फोन किया उप निरक्षक संजय पुनिया व हेड कॉन्स्टेबल नूर हसन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर आवारा कुत्तों के झुंड से उस बेजुबान जानवर हिरण को बचाया गया है और झबरेड़ा थाना पुलिस के द्वारा वन दरोगा पंकज शर्मा को फोन के द्वारा सूचना दी गई
वन दरोगा ने मौके पर पहुंचकर घायल दुर्लभ प्रजाति के पहाड़ा हिरण को कब्जे में लेकर तुरंत उपचार सुरु कर दिया और बताया है कि यह दुर्लभ प्रजाति का हिरण पहाड़ा के नाम से मशहूर है यह प्रजाति घने जंगलों में विशेष जगह पर अपना झुंड बनाकर एक जगह पूरे परिवार सहित इकट्ठा रहती है ताकि कोई जंगली जानवर द्वारा इनके झुंड पर अटैक ना कर सके यह हिरण अपने परिवार से बिछड़ कर शायद आप तक पहुंच गई है अभी यह घायल है इसका उपचार करा कर जंगल में इसकी परिवार के प्रजाति के जानवरो के पास ही छोड़ा दिया जायेगा।