सफलता::15 हजार की इनामी स्मेक तस्कर रेशमा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
![]()
15 हजार की इनामी स्मेक तस्कर रेशमा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
संपादक:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
रिपोर्ट:-आरिफ खान
काशीपुर । काशीपुर पुलिस ने स्मैक तस्करी गिरोह की सरगना रेशमा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसएसपी ने उस पर 15 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था।
आपको बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान पुरुस्कार घोषित/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अनुपालन में एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा सीओ वंदना वर्मा के आदेश से कोतवाल काशीपुर मनोज रतूड़ी द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।उपरोक्त क्रम में काशीपुर की 15 हजार रुपये की इनामी घोषित अपराधी रेशमा पत्नी अजहर निवासी पुष्प बिहार कालोनी, काशीपुर जिला उधमसिंह नगर जोकि एक शातिर स्मैक तस्कर है। जिसके विरुद्ध कोतवाली काशीपर में विभिन्न मुकदमें पंजीकृत हैं। रेशमा उन मुकदमों में अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रही थी, कि गिरतारी हेतु एसआई कपिल कम्बोज को मय पुलिस टीम के गैर राज्य रवाना किया गया था।
सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि वर्तमान में जानकारी मिली कि शातिर स्मैक तस्कर रेशमा वर्तमान में बरेली में रहकर अपने नशे के कारोबार को चला रही है और वहीं से बैठे-बैठे छोटे स्मैक तस्करों से जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, रुद्रपुर तथा जनपद चम्पावत को स्मैक सप्लाई कर रही है। जिसें आज एसआई कपिल कम्बोज ने पुलिस टीम के साथ पुलभट्टा के पास, बहेड़ी रोड, टोल टैक्स के पास से गिरफ्तार कर लिया।
सीओ ने बताया कि रेशमा काशीपुर कोतवाली के मुकदमा एफआईआर सं. 249/2021 धारा 8/22/29/60 एनडीपीएस एक्ट की वांछित अभियुक्त है। अभियुक्त अपने गिरोह के सदस्यों के साथ स्मैक बेचने की शातिर अपराधी है। इसके तथा इसके गैंग के सदस्यों के विरुद्ध थाना काशीपुर, थाना रामनगर, नैनीताल तथा जनपद चम्पावत में कई अभियोग पंजीकृत हैं। रेशमा उपरोक्त के विरुद्ध एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा 15,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेज दिया गया है।

खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान