एक साथ 3 बच्चे पैदा होने पर घर में खुशी का माहौल,, महिला व तीनों बच्चे स्वस्थ

एक साथ 3 बच्चे पैदा होने पर घर में खुशी का माहौल,, महिला व तीनों बच्चे स्वस्थ
संपादक:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
रामनगर । रामनगर के सरकारी हॉस्पिटल में एक महिला ने एक महिला ने एक साथ तीन स्वस्थ बच्चे को जन्म देकर घर में खुशी का माहौल हो गया है महिला सहित तीनों बच्चे स्वस्थ बताए जा रहे हैं आपको बता दें कि उजमा पत्नी सरफराज निवासी गुलरघट्टी रामनगर के सरकारी हॉस्पिटल में डिलीवरी के लिए भर्ती हुई थी जिसमें हॉस्पिटल के डॉक्टरों और नर्सों के अथक प्रयासों की बदौलत महिला ने डिलीवरी के दौरान एक साथ तीन बच्चे को जन्म दिया है जिससे बच्चों के जन्म पर घर का माहौल खुशी से भर दिया है जन्म लिए बच्चों में दो लड़कियों व एक लड़के ने जन्म लिया है जिसमें तीनों बच्चे व महिला स्वस्थ है हॉस्पिटल की डॉक्टर दिव्या शरीन,नर्स सुमन,डोली,सपना,फराह मे भी खुशी का माहौल है।
वही हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर प्रतीक ने बताया है कि महिला को जब डिलेवरी के लिए यहां पर भर्ती कराया गया था तो महिला की हालत नाजुक बनी हुई थी इसीलिए है महिला का बड़ा ऑपरेशन कर तीनों बच्चों को सकुशल बचा लिया गया है अब महिला व तीनों बच्चे अब स्वस्थ है