July 16, 2025 02:20:58 am

कुकुर मुत्तु की तरह उग गये है बेडपुर चौराहे पर अस्पताल,चारो तरफ फैल गया है मकड़जाल,इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत

Loading

कुकुर मुत्तु की तरह उग गये है बेडपुर चौराहे पर अस्पताल,चारो तरफ फैल गया है मकड़जाल

यहां पर एंट्रेड स्टॉफ बिना डॉक्टर कर रहे है गंभीर बीमारियों का इलाज,भोले भाले मरीजों की ले रहे कि जान

पिरान कलियर। कलियर बेडपुर चौक पर पिछले कुछ समय से कुकुर मुत्तु की तरह बिना एमबीबीएस डॉक्टर के तथाकथित फर्जी अस्पताल उग आए हैं। बताया जा रहा है कि यहां पर बिना एम बी बी एस डॉक्टर के एंट्रेड स्टॉप गंभीर बीमारियों का इलाज कर रहे हैं जिससे कि क्षेत्र के भोले भाले मरीजों के साथ खिलवाड़ कर उनकी जान लेकर ले रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस तरह बेखबर बना हुआ है पूर्व में भी एंट्रेड स्टाफ की वजह से कई जानें जा चुकी है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को देखने को मिला यहां पर उपचार के दौरान एक गर्भवती महिला की अस्पताल मैं इलाज के दौरान मौत हो गई महिला की मौत होने से उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मर्तक महिला के परिजनों का आरोप है कि बिना किसी डॉक्टर के स्टाफ ने लगातार गर्भवती महिला को इंजेक्शन पे इंजेक्शन लगा रहा था जिससे कि उसकी मौत हो गई है।

.    मिली जानकारी के अनुसार बेडपुर निवासी अब्दुल मलिक ने देर रात अपनी गर्भवती पत्नी नाजिया को पेट में दर्द होने पर बेडपुर चौराहे पर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था अस्पताल में उस वक्त कोई डॉक्टर मौजूद नहीं होने से स्टाफ ने उसका इलाज शुरू कर दिया था मृतक पत्नी के परिजनों का आरोप है कि हमारे बार-बार कहने के बावजूद भी कोई डॉक्टर नहीं आया और वहा मौजूद स्टाफ ने ही ग्रभवती महिला का इलाज सुरु कर दिया था रात भर महिला दर्द से तड़फ्ती रही और स्टॉफ द्वारा दर्द रोकने के इंजेक्शन लगाता रहा जिससे कि सुबह गर्भवती महिला की अस्पताल में ही मौत हो गई मौत की खबर जैसे ही महिला के परिजनों को लगी उन्होंने अस्पताल के खिलाफ हंगामा खड़ा कर दिया और कलियर पुलिस व सीएमओ हरिद्वार को मामले की सूचना दी कलियर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक महिला के परिजनों को शांत कराया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी मौके पर हंगामा होता देख अस्पताल का स्टाफ मौके से भाग गया । मृतक महिला के पति अब्दुल मलिक का कहना है कि उसको सात छोटे-छोटे बच्चे हैं अब वह उनका पालन पोषण कैसे करेगा अस्पताल के स्टाफ की बड़ी लापरवाही की वजह से उसकी पत्नी की मौत हो गई है आरोप है कि वह ऐसे अस्पताल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे