सफलता:: लक्सर जीआरपी के गैंगस्टर को 9,82 ग्राम स्मैक सहित कलियर पुलिस ने किया है गिरफ्तार

सफलता:: लक्सर जीआरपी के गैंगस्टर को 9,82 ग्राम स्मैक सहित कलियर पुलिस ने किया है गिरफ्तार
पिरान कलियर। कलियर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्मेक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 9.82 ग्राम स्मेक की खेप बरामद कर उक्त आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है ।
कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया है ड्रग्स फ्री देव भूमि मिशन 2025 अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान दोनो नहरो के बिच से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9.82 ग्राम की खेप व एक इलक्ट्रॉनिक तराजू बरामद की गई है गिरफ्तार नशा कारोबारी से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सलमान पहाड़ी पुत्र नसीम रहमतपुर रोड पीरान कलियर बताया है। आरोपी नशा तस्कर के खिलाफ विभिन्न थानो मे 8 मुक़दमे दर्ज है और वह लक्सर थाने से गैंगस्टर लगी हुई है आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है साथ ही कहा है कि नशे के विरुद्ध आगे भी चेकिंग अभियान जारी रहेगा ।
आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स0118/18धारा 376/313/315/323/506भादवि
2-मु0अ0स0 568/18 धारा 379.411भादवि कोतवाली रुड़की
3-मु0अ0स0 15/19 धारा 8/21/27क Ndps act GRP लक्सर
4- मु0अ0स0 16/19 धारा 8/21/27 क Ndps act GRP लक्सर
5- मु0अ0स0 194/19 धारा 8/21Ndps act पिरान कलियर
6- मु0अ0स0 07/20 धारा 2/3 गैंगस्टर act GRP लक्सर
7- मु0अ0स0 566/22 धारा 8/21/29 Ndps act पिरान कलियर
8- मु0अ0स0 572/22 धारा 8/21 Ndps act पिरान कलियर
पुलिस टीम मे पुलिस थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी,उप निरक्षक नरेन्द्र सिंह ,कांस्टेबल जमशेद अली , राहुल नेगी आदि सामिल रहे।