July 11, 2025 10:47:56 pm

कस्बे का विकास कराना मेरी पहली प्राथमिकता रही है, अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली

Loading

कस्बे का विकास कराना मेरी पहली प्राथमिकता रही है, अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली
December 02, 2022
पिरान कलियर । नगर पंचायत पिरान कलियर में विकास कार्य को गति देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली ने कस्बे के वार्ड नंबर 9 में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का उद्घाटन किया है। इसी दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि शफकत अली ने कहा है कि कस्बे के हर वार्ड में बिना भेदभाव के विकास कार्यो में तेजी लाई जा रही हैै आगे भी नगर के हर वार्ड में विकास कार्यविकास कार्य कराए जाएंगे साथ ही कहा है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ कस्बे के हर एक व्यक्ति को दिलाने का काम कर रहा हूं सरकार द्वारा जो भी योजना आ रही है पात्र लोगों को आगे भी दिलाता रहूंगा अभी हाल ही में कस्बे के आशियाना हिन लोगों के यानी जिन लोगों के अपने खुद के मकान नहीं है और गरीब है उन लोगों के मकान बनवाने का कार्य बहुत ही जल्द शुरू होने जा रहा है वार्ड नंबर 9 में सभासद पुत्र डॉ दिलशाद अली के प्रस्ताव पर जो काफी समय से यह रास्ता खराब स्थिति में था जिसका आज मेरे द्वारा इंटरलॉकिंग टाइल लगाने का उद्घाटन किया गया है यह रास्ता बहुत ही जल्द बनकर तैयार हो जाएगा जिस से आने जाने वाले को कोई परेशानी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे