October 26, 2025 05:11:09 pm

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत कलियर पुलिस ने 7.70 ग्राम स्मेक सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार

Loading

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत कलियर पुलिस ने 7.70 ग्राम स्मेक सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार

chief editor: -sattar ali
tahalka1news portal

पिरान कलियर । उत्तराखंड में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान के तहत एवं उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार कलियर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।

कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया है थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक आता दिखाई देने पर उसको रोकने का इशाराा किया पर उक्त युवक पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस ने दौड़कर युवक को पकड़ कर उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 7.70 ग्राम एक डिजिटल तराजू व 490 रुपये की नगदी बरामद हुए हैं गिरफ्तार आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम इसरार पुत्र इसराइल निवासी नई बस्ती नागे शाह दरगह कलियर बताया गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, उत्तराखंड द्वारा अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ से संपर्क कर सूचना दे सकते है।जिसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी:- 0135 – 2656202, 9412029536

पुलिस टीम मे कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी,उप निरक्षक शिवानी नेगी, कॉन्स्टेबल सोनू चौधरी, संजीव कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे