ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ व रुड़की पुलिस ने 16080 नशे के केप्सूल व 500 नशीले इंजेक्शन सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ व रुड़की पुलिस ने 16080 नशे के केप्सूल व 500 इंजेक्शन सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार
chief editor: -sattar ali
tahalka1news portal
रुड़की। उत्तराखंड में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान के तहत एवं उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल के अधीन राज्य स्तरीय द्वारा देर रात में रुड़की कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए सहारनपुर से रुड़की मे किसी को नशे की खेप देने आ रहा एक नशा तस्कर को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।जबकि उक्त आरोपी के दूसरे साथी को पुलिस तलाश कर रही है।
एसटीएफ इंस्पेक्टर शरद चंद्र गुसाई ने जानकारी देते हुए बताया है की देर रात को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की रुड़की क्षेत्र में एक नशा तस्कर सहारनपुर से नशे का सामान सप्लाई करने आना आ रहा है जिसमे गंगनहर रुड़की कोतवाली पुलिस व एसडीएफ की एक संयुक्त टीम बनाकर भगवानपुर मंगलोर मार्ग पर चेकिंग अभियान के दौरान सामने से बाइक पर सवार एक युवक आता दिखाई देने पर उसको रोकने का इशाराा किया पर उक्त युवक बाइक लेकर भागने लगा पुलिस ने दौड़कर युवक को पकड़ कर उसकी तलाशी लेने पर उसकी बाइक पर तीन कोर्टन से 16080 नशीले कैप्सूल व 500 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं गिरफ्तार आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मोहम्मद अफजाल अहमद निवासी टोली थाना बेहट जिला सहारनपुर बताया और पूछताछ करने पर उसने बताया है कि वह सागर निवासी सहारनपुर से यह सामान खरीद कर लाया था जिसको वह रुड़की में बेचने जा रहा था गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है और उक्त आरोपी के दूसरे साथी सागर नाम के शख्स के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है मामले की जांच पड़ताल अभी जारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, उत्तराखंड द्वारा अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ से संपर्क हेतु : 0135 – 2656202, 9412029536
पुलिस टीम मे एसटीएफ निरक्षक प्रभारी शरद चंद्र गुसाई,उप निरक्षक विकाश रावत,एएसआई चिरंजीत सिंह, वीरेंद्र रावत, दीपक नेगी आदि शामिल रहे।