कलियर उर्स::उर्स के दौरान मुस्तेदी से डियूटी करे सभी पुलिसकर्मी,मेला नॉडल अधिकारी एसपी देहात परमेंदर डोभाल

पिरान कलियर।साबिर पाक के 754 वे सालाना उर्स की तैयारियों को लेकर मेला नोडल अधिकारी एसपी देहात परमेंद्र डोभाल ने पुलिस अधिकारियो व कर्मियो की बैठक ली।जिसमे उन्हें शालीनता का पाठ पढ़ाया।साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि किसी भी कर्मी की डियूटी मे लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ करवाई अमल मे लाई जाएगी।हज हाऊस में आयोजित बैठक में नोडल अधिकारी ने बताया है की उर्स मेले को 5 जोनो व 18 सेक्टरों में बांटकर उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।बैठक में मौजूद अभी पुलिस अधिकारियो एव कर्मियो से कहा गया है की किसी भी जायरीनों के साथ किसी भी प्रकार की अभृद्ता न करने की सलाह दी।साथ ही कहा हे कि उर्स के दौरान प्रत्येक जायरीन और वाहनों पर नजर रखी जाए।इतना ही नही शालीनता का पाठ पढ़ाते हुए उन्होंने कहा हे कि सभी विभागों के अफसरों एव कर्मचारियों से तालमेल से ही काम करें।साथ ही कहा हे कि जायरीनों की सुरक्षा उनके लिए सर्वापरि है उर्स के दौरान जुमेरात के दिन ज्यादा भीड़ आने से जीरो जोंन मे कोई भी वी आई पी को भी उर्स के अंदर आने की नो एंट्री होगी ऐसे में तमाम पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी की मुस्तैदी से करें।सांगाधित व्योक्तिओ के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जाये।जिससे की आने वाले जयरीनो को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो समय समय पर गेस्ट हाउसों में चेकिंग की जाए।यदि कोई भी पुलिसकर्मी शराब के नशे में या फिर ड्यूटी से नदारद पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कड़ी कार्यवाही की जाएगी उठाईगिरों ,जेबकतरो,सांगाधित पर और चोरो पर नजर रखी जाए साथ ही अराजकतत्वों और महिला जायरीनों के साथ छेड़खानी करने वालो से भी सख्ती से निपटा जयेगा।साथ ही कहा कि मेले में बाहरी राज्यों से पॉकिट मार,चोर उचक्के,टप्पेबाज,आदि सक्रिय हो जाते हैं उनके लिए स्पेशल सैल गठित की गई हैं।उन्होंने कहा कि मेले मे जायरीनों की सुरक्षा के दृष्टिगत बम निरोधक दस्ता,डॉग स्क्वायड,खुफिया तंत्र, ट्रैफिक व्यवस्था,अग्नि शमन,दो कम्पनी पीएससी को तैनात किया गया है।इसके अलावा सादी वर्दी मे महिला व पुरूष कांस्टेबलों को तैनात किया गया है।कहा कि मेले मे गलत लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों को मेला क्षेत्र मे सुचारू रूप से स्थापित किया गया है।इस अवसर पर एसडीएम रूड़की/मेलाधिकारी विजय नाथ शुक्ला,तहसीलदार चंद्र शेखर,सीओ विवेक कुमार,मेला प्रभारी बीएल शाह,थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी,सिविल लाइन कोतवाली निरिक्षक देवेंद्र सिंह चौहान,गंग नहर कोतवाली निरिक्षक ऐश्वर्या पाल,मंगलौर कोतवाली निरिक्षक राजू रोथान,नायब तहसीलदार रेखा आर्य,ईओ दिपाली चौधरी,दरगाह प्रबंधक मोहम्मद शफीक, राजस्व निरिक्षक अनुज यादव,आदि उपस्थित रहें।