चेयरमैन सफक्कत अली ने किया वार्ड नंबर दो में पाँच सीटर शौचालय का उद्घाटन

चेयरमैन सफक्कत अली ने किया वार्ड नंबर दो में पाँच सीटर शौचालय का उद्घाटन
पिरान कलियर। नगर पंचायत पिरान कलियर में अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा कस्बे के विकास में तेजी लाते हुए यहां पर नाले नालिया सड़कें व शौचालय बनवाए जा रहे हैं अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली के अथक प्रयासों से कस्बे का विकास तेजी से कराया जा रहा है कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफकत अली ने बताया है कि मेरे अथक प्रयासों से कस्बे में विकास कार्यों का लगातार को अंजाम दिया जा रहा हैै आज वार्ड नंबर दो मे पाँच सीटर शौचालय का उद्घाटन किया गया है जो बहुत जल्दी बनकर तैयार हो जाएगा और आसपास के लोगों को इसके बनने से सुविधा मिलेगी साथ ही कहा है कि मेरे अथक प्रयासों से कस्बे के हर गली मोहल्ले में जरूरत के हिसाब से स्वछता अभियान के तहत नाले सड़के व शौचालय बनवाए जा रहे हैं और आगे भी निर्माण कार्ये का अभियान लगातार जारी रहेगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली, वार्ड नंबर 2 सभासद भूरा,जीशान त्यागी हाजी इंतजार त्यागी, फय्याज त्यागी, अब्दुल सत्तार त्यागी,फुरकान त्यागी,ताजिम त्यागी,आजम त्यागी, नदीम त्यागी दानिश अली प्रमुख तौर पर मौजूद रहे हैं।