September 21, 2025 05:48:20 am

मरहूम प्रधान राव शकील अहमद की विरासत को कायम रखने मे इनकी पुत्रवधू राव शिबा ने अपने विरोधियों को धूल चटा कर भारी मतों से जीत की दर्ज

Loading

मरहूम प्रधान राव शकील अहमद की विरासत को कायम रखने मे इनकी पुत्रवधू राव शिबा ने अपने विरोधियों को धूल चटा कर भारी मतों से जीत की दर्ज

जिला पंचायत बढ़ेड़ी राजपूताना सीट पर अपने विरोधियों को पछाड़ते हुए कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी राव शिबा ने जिला पंचायत कि यह सीट भारी मतों से जीत कर अपने ससुर मरहूम प्रधान राव शकील की विरासत को कायम रखने में सफलता प्राप्त कर जीत अपने नाम दर्ज की है । जिला पंचायत की इस सीट पर कमान संभाल रहे क्षेत्रीय विधायक फुरकान अहमद,चेयरमैन राव नावेद,सफक्कत अली चेयरमैन,हाजी सहीद हसन,साहिल राणा, निक्की राणा, राव आजम शकील ने कड़ी मेहनत लगन और प्यार से लोगों का समर्थन व क्षेत्रीय विधायक फुरकान अहमद द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर यहां की जनता ने राव शिबा को भारी मतों से जिताने के लिए अपना प्यार स्नेह और समर्थन देकर क्षेत्र के विकास के लिए जिताने में कामयाब हो गए हैं राव आजम शकील ने कहा है यह उनके पिता मरहूम राव शकील अहमद द्वारा क्षेत्र की जनता से प्यार और सम्मान देते आ रहे थे और क्षेत्र के लोगों को उन्हीं की तरह प्यार और सम्मान व क्षेत्र का विकास कराता रहूंगा साथ कहां हैै कि क्षेत्र के लोगों ने मुझ के विश्वास जताकर मुझको अपना सर्व समाज ने समर्थन देकर भारी मतों से जीत दिलाने में सहयोग किया गया है। मे क्षेत्र की जनता का सर्व समाज के लोगों का धन्यवाद करता हूं और वादा करता हू क्षेत्र के लोगों को वही सम्मान देकर यहां का विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे