July 16, 2025 01:23:00 am

जिला पंचायत भारापुर सीट पर बसपा प्रत्याशी प्रधान मोहम्मद इस्लाम व मास्टर शकील की रणनीति से जीत के लिए है आश्वस्त, बनाया एक तरफा माहौल

Loading

जिला पंचायत भारापुर सीट पर बसपा प्रत्याशी प्रधान मोहम्मद इस्लाम व मास्टर शकील की रणनीति से जीत के लिए है आश्वस्त, बनाया एक तरफा माहौल

हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम दौर मे भारापुर सीट प्रधान इस्लाम,मास्टर शकील,मास्टर अहसान ,आजम और पुरी टीम की रणनीति काम कर गई है और प्रधान इस्लाम और इनकी टीम ने जिला पंचायत की इस सीट पर अपने पक्ष मे माहौल बनाने मे कामयाब होती दिख रहे है।क्योंकि सुरु चुनाव से ही प्रधान इस्लाम ने अपनी दावेदारी करते हुए चुनावी दंगल मे पुरी टीम को उतार दिया था और लगातार चुनाव प्रचार की बागडोर अपने हाथो मे लेकर सर्व समाज का समर्थन लेकर अपने पक्ष मे माहौल बनाने मे कामयाब होते जा रहे है। और प्रधान इस्लाम पंचायत चुनाव के मास्टर स्टॉर्क खिलाडी माने जाते है। और क्षेत्र के दिग्गज नेताओ मे सुमार होने से सर्व समाज का भरपुर समर्थन लेकर विजय हासिल करने की ईबारत लिख चुके है। यहां गोरतलब यह भी है की प्रधान इस्लाम की जन्म अस्थली मरगुबपुर गाँव भी जिला पंचायत भारापुर सीट का एक बहुत बड़ा गाँव है।और पास के ही गांव गोविंदपुर,मुस्तफाबाद,रतनपुर, हालवाहेड़ी,डेरा,भारापुर भोरी, मे मजबूत पकड़ होने से इसका लाभ भी कही ना कही बसपा प्रत्याशी प्रधान इस्लाम को एक तरफा मिलना तय है।और प्रधान इस्लाम व इनके परिवार मे बड़े बुजुर्ग अपने गाँव मरगुबपुर से लगातार प्रधानी का चुनाव जीते आ रहे है साथ ही की भी सहकारी समिति के डारेक्टर का पद भी जितने के बाद लगातार यहां किसानो से जुड़े मुद्दे भी सासन प्रशासन उठाते आ रहे है इसीलिए मजबूत पकड़ होने से अपने पक्ष मे माहौल बनाने मे सफल होते जा रहे है। और यहां की जनता भी प्रधान इस्लाम को इनके द्वारा उठाये गये मुद्दों से प्रभावित होकर जिला पंचायत सदस्य की कुर्सी तक ले जाने मे जी तोड़ मेहनत कर रही है।उसका फल भी यहां की जनता इन्हे भारी मतों से जिताकर देने मे आतुर हो रही है।चुनावी शौर खत्म हो गया है कल 26 सितम्बर को सुबह मतदान होना है और तहलका1न्यूज पोर्टल आप सभी को मतदान दिवस की बहुत बहुत मुबारकबाद देता है “” मतदान जरूर करे””

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे