July 11, 2025 12:17:50 am

रहमतपुर से प्रधान पद की प्रत्याशी उजमा पत्नी नसीम अहमद के सामने फीके पड़े अन्य प्रत्याशी,नही है कोई मुकाबले मे,,,

Loading

 

पंचायत चुनाव संग्राम:: जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे ही पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज करते हुए जनता के बिच जाकर डोर टू डोर व नुक्कड़ सभाओं के जरिए क्षेत्र के विकास के लिए लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं ऐसा ही ग्राम रहमतपुर से प्रधान पद की प्रत्याशी उज़मा पत्नी नसीम अहमद ने अपना चुनाव प्रचार तेज करते हुए सर्व समाज का समर्थन ले रहे हैं उज़मा के ससुर पूर्व राज्य मंत्री प्रधान शहीद अहमद ने घर घर जाकर अपने चुनाव निशान अनानास् पर मोहर लगाकर विजय बनाने की अपील कर रहे हैं रहमतपुर ग्राम पंचायत के लोगों ने हाजी शहीद को इस बार प्रधान बनाने के लिए निश्चित संकल्प ले चुके है और उनके समर्थन में मानो पूरा गांव ही चुनाव प्रचार कर रहा है उज़मा के पति नसीम अहमद शिक्षित होने के साथ साथ संघर्षशील,कर्मठ,ईमानदार,व युवा प्रत्यायशी होने से गांव वाले इसीलिए उन्हें अपना समर्थन देकर गांव के विकास के लिए प्रधान चुनने का मन बना चुके हैं नसीम अहमद को गांव वालों का समर्थन मिलने से गदगद नजर आ रहे हैं और लोगों का अभिनंदन कर रहे हैं इनको मिल रहे समर्थन से अन्य प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है और उजमा को टक्कर देने में सफल होता नहीं दिख रहा है। उजमा के ससुर पूर्व राज्य मंत्री हाजी शहीद अहमद क्षेत्र में लगातार सक्रिय राजनितिक की भूमिका निभाते आ रहे है और गरीबों, मजदूरों ,असहाय लोगों की मदद करते आ रहे है इसीलिए हाजी सहीद अहमद किसी की पहचान के मोहताज नहीं है वह अपने क्षेत्र में बहुत पुराने लोकप्रिय जनता के नेता है इसलिए रहमतपुर ग्रामवासी उजमा के प्रधानी के चुनाव को अपना चुनाव मानकर हर वोटर लगन से उजमा को भारी मतों से जिताने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है। मानो ऐसा लग रहा है रहमतपुर गाँव मे ऐसा लग रहा है जैसे उजमा को पुरा गाँव एक तरफा वोट व सपोट कर रहा है और उसके सामने जैसे कोई विपक्ष कोई उनके सामने वजूद मे नही है इसीलिए रहमतपुर गाँव मे एक तरफा उजमा अपना प्रधानी का चुनाव जीत का प्रचम लहरायगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे