बढ़ेड़ी राजपूतान जिला पंचायत सीट पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी राव शिबा की लोकप्रियता से अन्य प्रत्याशियों में मची है खलबली, मिल रहा है सर्व समाज का समर्थन
![]()
पंचायत चुनाव संग्राम:: जिला पंचायत सीट बडेढ़ी राजपूताना सीट पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी राव शिबा को मिल रहे जनता के समर्थन से अन्य प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है और इनकी दावेदारी दिन प्रतिदिन मजबूत होती जा रही है क्योंकि मरहूम प्रधान शकील कि इस क्षेत्र में बहुत अच्छी पकड़ होने से जनता राव शिबा को समर्थन दे रही है कांग्रेस पार्टी के विकास पुरुष के नाम से जाने वाले लोकप्रिय विधायक हाजी फुरकान अहमदं इस सीट पर कड़े परिसीमन से जनता के घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं । कांग्रेस पार्टी की यह सीट गढ़ माने जाती है इसीलिए बड़े बड़े राजपूतान के दिग्गज नेता पूर्व हज समिति के अध्यक्ष राव शेर मोहम्मद व पूर्व ब्लाक प्रमुख राव इरशाद यूथ कांग्रेस के युवा नेता साहिल राणा व चेयरमैन राव नावेद जैसे दीग्गज नेताओं की सरपरस्ती में राव शिबा को जिला पंचायत चुनाव मे जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं इसी के मद्देनजर स्थानीय विधायक फुरकान अहमद ने एक बैठक कर राव शिबा के लिए वोट देने की अपील की है इस बैठक में स्थानीय व गांव के लोगों की हजारों की संख्या में मौजूद भीड़ ने चुनाव चिन्ह कैची पर मोहर लगाकर विजय बनाने की हामी भरी है इस पूर्ण समर्थन देने से अन्य प्रत्याशियों मे खलबली बची हुई है।

खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान