December 11, 2025 03:47:19 am

बढ़ेड़ी राजपूतान जिला पंचायत सीट पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी राव शिबा की लोकप्रियता से अन्य प्रत्याशियों में मची है खलबली, मिल रहा है सर्व समाज का समर्थन

Loading

 

पंचायत चुनाव संग्राम:: जिला पंचायत सीट बडेढ़ी राजपूताना सीट पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी राव शिबा को मिल रहे जनता के समर्थन से अन्य प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है और इनकी दावेदारी दिन प्रतिदिन मजबूत होती जा रही है क्योंकि मरहूम प्रधान शकील कि इस क्षेत्र में बहुत अच्छी पकड़ होने से जनता राव शिबा को समर्थन दे रही है कांग्रेस पार्टी के विकास पुरुष के नाम से जाने वाले लोकप्रिय विधायक हाजी फुरकान अहमदं इस सीट पर कड़े परिसीमन से जनता के घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं । कांग्रेस पार्टी की यह सीट गढ़ माने जाती है इसीलिए बड़े बड़े राजपूतान के दिग्गज नेता पूर्व हज समिति के अध्यक्ष राव शेर मोहम्मद व पूर्व ब्लाक प्रमुख राव इरशाद यूथ कांग्रेस के युवा नेता साहिल राणा व चेयरमैन राव नावेद जैसे दीग्गज नेताओं की सरपरस्ती में राव शिबा को जिला पंचायत चुनाव मे जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं इसी के मद्देनजर स्थानीय विधायक फुरकान अहमद ने एक बैठक कर राव शिबा के लिए वोट देने की अपील की है इस बैठक में स्थानीय व गांव के लोगों की हजारों की संख्या में मौजूद भीड़ ने चुनाव चिन्ह कैची पर मोहर लगाकर विजय बनाने की हामी भरी है इस पूर्ण समर्थन देने से अन्य प्रत्याशियों मे खलबली बची हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे