December 11, 2025 03:33:53 am

भारापुर जिला पंचायत सीट पर उगते सूरज की रोशनी की चमक से अन्य प्रत्याशी नहीं है टक्कर मे, बसपा प्रत्याशी प्रधान मोहम्मद इस्लाम को मिल रहा है जनता का पूर्ण रुप से समर्थन

Loading

 

पंचायत चुनाव व सहकारिता समिति के डारेक्टर पद पर रहे भारापुर जिला पंचायत सीट पर बसपा प्रत्याशी प्रधान मोहम्मद इस्लाम राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी के रूप में विख्यात है और अपनी इसी राजनीति की बदौलत ही इस चुनाव मैदान में उतर कर जिला पंचायत की कुर्सी पर पहुंचने के लिये दिनरात दर्जनों गांव में नुक्कड़ बैठक ,डोर टू डोर चुनाव प्रचार धुंआधार तरीके से शुरू किया हुआ है और इनकी पहचान राजनीति होने से पूरे क्षेत्र में नजदीकि से पहचाने जाते है।क्योंकि प्रधान इस्लाम हिन्दू मुस्लिम सभी धर्मों के लोगो का बिना भेदभाव आदर सत्कार व सम्मान हमेशा होता आ रहा है।यही कारण है कि प्रधान इस्लाम का बड़े बड़े राजनीतिक धुरेन्द्र भी लोहा मानते है। और वह क्षेत्र के विकास व प्रगति के नाम पर क्षेत्र की सर्वसमाज की जनता के सर्वांगीण विकास के लिये वोट मांग कर रोज दर्जनों गांव में डोर टू डोर भृमण कर अपनी की जीत की अपील कर रहे है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ डढेरी,कल्लनपुर,हलवेड़ी, रतनपुर,गोबिंदपुर, सहित अनेक गांव में घूमकर अपने चुनाव चिन्ह उगता सूरज पर मोहर लगाने की जनता से अपील कर रहे है और जनता भी प्रधान इस्लाम को अपना पूर्ण रूप से समर्थन दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे