January 15, 2026 08:11:53 am

गौकशी मामले का खुलासा:फरार चल रहे 4 आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Loading

गौकशी मामले का खुलासा:फरार चल रहे 4 आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

tahalka1news

लक्सर । जनपद में गौकशी के खिलाफ चलाए जा रहे सख़्त अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीते 06 जनवरी को सुल्तानपुर क्षेत्र में गौकशी की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई थी। इस दौरान मौके से गौमांस एवं गौकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए थे। हालांकि, पुलिस की दबिश की भनक लगते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश लगातार की जा रही थी। इसी क्रम में पुलिस टीम ने बीते रोज सुल्तानपुर क्षेत्र से गौकशी की उक्त घटना में संलिप्त चार फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सभी आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपीयो के नाम नईम कुरैशी पुत्र नसीम अहमद, निवासी बिजनौर (उ.प्र.), हाल निवासी सुल्तानपुर लक्सर,फईम कुरैशी पुत्र नसीम अहमद, निवासी उपरोक्त, समीम कुरैशी उर्फ रैना पुत्र सुक्खा, निवासी सुल्तानपुर लक्सर,शमशेर अली पुत्र सराफत, निवासी सुल्तानपुर लक्सर