January 15, 2026 09:30:13 am

नववर्ष पर कलियर पुलिस का अपराधियों पर करारा प्रहार, गैंगस्टर एक्ट में चार नामजद, शराब तस्कर गिरफ्तार

Loading

नववर्ष पर कलियर पुलिस का अपराधियों पर करारा प्रहार, गैंगस्टर एक्ट में चार नामजद, शराब तस्कर गिरफ्तार

tahalka1news

कलियर । थाना पिरान कलियर पुलिस ने वर्ष 2026 की शुरुआत को अपराधियों के लिए सख्त संदेश के साथ किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के वर्ष 2026 के एक्शन प्लान,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी रुड़की के दिशा-निर्देशों के क्रम में कलियर पुलिस ने अपराध व अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है।

कलियर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आम जनता को परेशान करने वाले अपराधी ही नहीं, बल्कि उनकी पैरवी करने वालों को भी किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। नशा तस्करी, अवैध शराब, गौकशी, पशु कटान, डकैती, लूट, छिनैती, चोरी और जुआ-सट्टा जैसे अपराधों में लिप्त तत्वों के विरुद्ध वर्ष 2026 में और अधिक आधुनिक व प्रभावी तरीकों से कार्रवाई की जाएगी।
“नशा मुक्त उत्तराखण्ड – ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” एवं “ऑपरेशन नई किरण” को और सफल बनाने के लिए पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाया जाएगा।

इसी क्रम में वर्ष 2025 के दौरान थाना क्षेत्र में दंगा-फसाद, नशा कारोबार, गौकशी एवं जुआ-सट्टा जैसे अपराधों से माहौल खराब करने वाले कुल 25 अपराधियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए गए हैं। इनमें दंगा-फसाद करने वाले 10, नशा तस्करी में लिप्त 10, अवैध पशु कटान में शामिल 03 तथा जुआ-सट्टा करने वाले 02 अपराधियों के खिलाफ ¾ गुण्डा अधिनियम के अंतर्गत चालान कर जिला बदर की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

इसके अतिरिक्त गौकशी के माध्यम से क्षेत्र में भय का माहौल बनाने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के तहत थाना पिरान कलियर पर मु0अ0सं0 01/2026 पंजीकृत किया गया है। इस मामले में
नौशाद पुत्र इश्हाक (निवासी ग्राम सिकरौढ़ा, थाना भगवानपुर) को गैंग लीडर तथा
शादाब पुत्र रियासत, वसीम पुत्र तासीन (दोनों निवासी ग्राम सिकरौढ़ा, थाना भगवानपुर) एवं
लम्बू उर्फ मोनू पुत्र जमील उर्फ नात्थी (निवासी किशनपुर, थाना भगवानपुर) को गैंग सदस्य के रूप में नामजद किया गया है।
वहीं देर रात अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कलियर पुलिस ने रोहिताश पुत्र धूम सिंह, निवासी सोहलपुर, थाना पिरान कलियर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 52 पाउच देशी मदिरा (माल्टा ट्रैटा पैक) बरामद की गई। इस संबंध में थाना पिरान कलियर पर मु0अ0सं0 02/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
कलियर पुलिस ने दो टूक शब्दों में कहा है कि पीड़ितों के लिए वह सहारा बनेगी, जबकि अपराधियों के लिए काल साबित होगी। क्षेत्र को भयमुक्त और अपराधमुक्त बनाने के लिए आने वाले समय में और भी सख्त व निर्णायक कार्रवाई जारी रहेगी।