December 10, 2025 09:17:39 am

चन्द्रपुरी खुर्द गांव में मदहोश होकर हुड़दंग मचाने पर 57 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार

Loading

चन्द्रपुरी खुर्द गांव में मदहोश होकर हुड़दंग मचाने पर 57 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार

tahalka1news

खानपुर । जिले के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चन्द्रपुरी खुर्द गांव में मंगलवार को लोक शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त व्यक्ति नशे की हालत में हुड़दंग मचा रहा है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।

एसएसआई खानपुर थाना मंसूर अली से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पुलिस को ग्राम चन्द्रपुरी खुर्द में एक व्यक्ति द्वारा मधहोश होकर हुड़दंग मचाने और लोकपरिशांति भंग करने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर उक्त व्यक्ति को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना और अधिक उत्तेजित होकर हंगामा करता रहा।
स्थिति की गंभीरता और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए, पुलिस ने उचित कार्रवाई करते हुए आरोपी को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 170 के तहत गिरफ्तार कर लिया। बीएनएसएस की धारा 170 पुलिस अधिकारी को संज्ञेय अपराध को रोकने के उद्देश्य से बिना वारंट के गिरफ्तारी करने का अधिकार देती है, यदि उन्हें लगता है कि अपराध को अन्यथा रोका नहीं जा सकता है।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान चैतराम पुत्र चौहल सिंह (उम्र 57 वर्ष), निवासी ग्राम चन्द्रपुरी खुर्द, थाना खानपुर, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद, अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पुलिस टीम में एसएसआई मंसूर अली,अपर उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह,कांस्टेबल महावीर,कांस्टेबल सुनील कुमार आदि शामिल रहे।