December 7, 2025 01:19:57 pm

अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार

Loading

अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार

tahalka1news

हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर चेन स्नैचरों, शुभम मिश्रा और चांद अजमल को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी सुनसान इलाकों में अकेली महिलाओं को देखकर उन्हें निशाना बनाते थे और नशे की लत पूरी करने के लिए स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में कनखल पुलिस ने डिजिटल साक्ष्य और पारंपरिक पुलिसिंग (मैनुअल पुलिसिंग) का उपयोग करके इन दोनों को दबोचा।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वह हरिद्वार, रुड़की और पड़ोसी जिले सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, के क्षेत्रों में कई स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल रहे हैं।

गिरफ्तार आरोपीतो के नाम:

शुभम मिश्रा पुत्र स्व. मुकेश मिश्रा, निवासी हनुमान नगर बेहद, थाना बेहट, जिला सहारनपुर (उ.प्र.)और दूसरे आरोपी का नाम
चांद अजमल पुत्र असलम, निवासी हुसैन बस्ती, संजय बिहार कालोनी, थाना मंडी, जिला सहारनपुर (उ.प्र.)

पुलिस के अनुसार, शुभम मिश्रा का एक लंबा और गंभीर आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ विभिन्न जिलों में कई मामले दर्ज हैं, जिनमें हाल ही में नए आपराधिक कानूनों, भारतीय न्याय संहिता (BNS) और अन्य अधिनियमों के तहत मामले शामिल हैं। चांद अजमल के आपराधिक रिकॉर्ड की भी गहन पड़ताल की जा रही है।