December 7, 2025 01:31:37 pm

बेलड़ा का समीर 50.27 ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार, बरेली कनेक्शन की हरिद्वार पुलिस कर रही गहन जांच

Loading

बेलड़ा का समीर 50.27 ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार, बरेली कनेक्शन की हरिद्वार पुलिस कर रही गहन जांच

tahalka1news

रुड़की । धर्मनगरी हरिद्वार में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत SSP हरिद्वार के नेतृत्व में पुलिस को एक और सफलता मिली है। बेलड़ा निवासी समीर पुत्र इम्तियाज (उम्र 33 वर्ष) को 50.27 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह खेप बरेली से लाई गई थी, जिसके नेटवर्क की गहन जांच जारी है।

SSP हरिद्वार द्वारा निर्देशित लगातार ताबड़-तोड़ कार्रवाईयों का यह महत्वपूर्ण परिणाम है, जिसका उद्देश्य जिले को नशे की गिरफ्त में आने से बचाना है। पुलिस का दावा है कि धर्मनगरी में नशे का कोई भी कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गिरफ्तार नशा तस्कर से बरामदगी

50.27 ग्राम अवैध स्मैक
स्कूटी (UK 17 AA 2219)
एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू
₹1850 नकद
एक मोबाइल फोन

गिरफ्तार नशा तस्कर समीर के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम अब इस तस्करी के बरेली कनेक्शन पर फोकस करते हुए नेटवर्क का खुलासा करने में जुटी है।

हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई लगातार जारी रहेगी और जिले में नशे का कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।