21 किलो गांजे के नशा तस्कर जगदीश गिरफ्तार,मुरादाबाद से लाकर हरिद्वार में करने आया था सप्लाई
![]()
21 किलो गांजे के नशा तस्कर जगदीश गिरफ्तार,मुरादाबाद से लाकर हरिद्वार में करने आया था सप्लाई
tahalka1news
हरिद्वार । एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में चल रही नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत ज्वालापुर पुलिस व एएनटीएफ (Anti Narcotics Task Force) की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है।
टीम ने एक गांजा नशा तस्कर को 21 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नशा तस्कर ने अपना नाम जगदीश पुत्र सुरेश निवासी आदर्श कॉलोनी, निकट काली मंदिर, थाना सिविल लाइन, जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) बताया है।
पुलिस पूछताछ में उसने खुलासा किया कि यह गांजा मुरादाबाद से हरिद्वार लाया जा रहा था।पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी का नाम पहले भी एक 10 किलो गांजा बरामदगी प्रकरण से जुड़ा हुआ है। अब पुलिस उससे जुड़े अन्य व्यक्तियों और सरगनाओं की तलाश में जुटी है।
एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि क्षेत्र में नशे के कारोबार को समाप्त करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आमजन से भी अपील की गई है कि यदि नशे से संबंधित कोई सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को दें, जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।

नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई,162 नशीले कैप्सूल और 10 लीटर कच्ची शराब सहित तीन गिरफ्तार
अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार
कलियर में पुलिस व बीडीएस टीम का फ्लैग मार्च,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
नाजिम प्रमुख की बैठक में ऋषि हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 110 लोगों ने कराया उपचार