एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का होटल और गेस्ट हाउस पर छापेमारी,देहव्यापार का खुलासा
![]()
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का होटल और गेस्ट हाउस पर छापेमारी,देहव्यापार का खुलासा
tahalka1news
हरिद्वार । जनपद में बढ़ रही देहव्यापार की घटनाओं को लेकर पुलिस ने गंभीर कदम उठाए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने रुड़की बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के आसपास स्थित होटलों एवं गेस्टहाउसों में छापेमारी की।
छापेमारी अभियान का मकसद संदिग्ध गतिविधियों को पकड़ना और मानव तस्करी रैकेट का खुलासा करना है।पुलिस टीम ने चेतावनी दी है कि सभी होटल और गेस्टहाउस संचालक किसी भी संदिग्ध को रूम प्रदान न करें और उनके पहचान पत्र की सख्ती से जांच करें। साथ ही, उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें। इस अभियान के तहत, पुलिस ने होटलों का निरीक्षण कर डाटा तैयार करना भी शुरू कर दिया है, ताकि भविष्य में किसी भी अनियमितता को सख्ती से रोका जा सके।
पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, महिला हेड कांस्टेबल सुरजीत कौर, बिना गोदियाल और कांस्टेबल जय राज सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह कदम अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद करेगा।

नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई,162 नशीले कैप्सूल और 10 लीटर कच्ची शराब सहित तीन गिरफ्तार
अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार
कलियर में पुलिस व बीडीएस टीम का फ्लैग मार्च,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
नाजिम प्रमुख की बैठक में ऋषि हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 110 लोगों ने कराया उपचार