October 30, 2025 08:54:00 am

नशे के सौदागरों पर हरिद्वार पुलिस का शिकंजा, दो तस्कर NDPS एक्ट में गिरफ्तार

Loading

नशे के सौदागरों पर हरिद्वार पुलिस का शिकंजा, दो तस्कर NDPS एक्ट में गिरफ्तार

tahalka1news

रुड़की । नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। बुधवार को जिले की दो अलग-अलग पुलिस टीमों ने नशा तस्करी में लिप्त दो आरोपितों को गिरफ्तार किया।पहले मामले में कोतवाली लक्सर पुलिस ने परमेश्वरी पुत्र भगवान सिंह (निवासी बदांयू, उत्तर प्रदेश, उम्र 25 वर्ष) को 125 ग्राम से अधिक अवैध अफीम और नगदी के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी को लक्सर क्षेत्र से पकड़ा गया।

दूसरे मामले में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने नहर पटरी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान होंडा ड्रीम मोटरसाइकिल सवार सचिन पुत्र कंवरपाल (निवासी रसूलपुर टोंगिया, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार) को 485 ग्राम चरस के साथ दबोच लिया।दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिये है। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया है कि नशा सामग्री की तस्करी या खपत करने वालों पर सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

प्रमुख खबरे