October 25, 2025 03:21:50 pm

धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव

Loading

धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव

भाजपा युवा नेता रवि सैनी ने क्षेत्र की बेटी अविका सैनी का फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत

tahalka1news

कलियर । दिल्ली के प्रतिष्ठित तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप (हैपकिडो) में हरिद्वार जिले की धनौरी ग्राम पंचायत की बेटी अविका सैनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है। 40 किलो वर्ग में अविका ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए फरीदाबाद की खिलाड़ी को परास्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

गोल्ड मेडल जीतकर घर लौटी अविका सैनी का धनौरी में ज़ोरदार स्वागत किया गया। क्षेत्र के लोगों ने अविका को फूल मालाओं और पटका पहनाकर सम्मानित किया। बधाई व शुभकामनाएं देने वालों का तांता अविका के आवास पर लगा रहा।

भाजपा युवा नेता रवि सैनी ने किया सम्मान

इस अवसर पर धनोरा के भाजपा युवा नेता रवि सैनी ने अविका सैनी के आवास पर पहुंचकर उन्हें पटका पहनाया और फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। रवि सैनी ने कहा कि धनोरा गांव की इस बेटी ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर न केवल अपने गांव बल्कि देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि क्षेत्र के लोग अविका सैनी को अपना आशीर्वाद देंगे, ताकि वह भविष्य में नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर खेलकर क्षेत्र का नाम और अधिक गौरवान्वित कर सकें।

पिता ने जताया गर्व

अविका सैनी के पिता अश्वनी सैनी ने अपनी बेटी को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए बताया कि अविका ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हो रही राष्ट्रीय मार्शल आर्ट (HAPKIDO) खेल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिस्पर्धी दिल्ली राज्य की खिलाड़ी को तीनों राउंड में मात देते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। अविका की इस जीत से उनके परिवार, समाज, प्रदेश और अपनी ग्राम पंचायत धनौरी का नाम रोशन हुआ है। अविका सैनी ने ऑनलाइन आर्ट कोर्स गोल्ड मेडल विजेताओं की सूची में भी अपना नाम दर्ज कराया है।

प्रमुख खबरे