स्मैक तस्कर अकरम गिरफ्तार पुलिस ने 21 ग्राम स्मैक व इलेक्ट्रॉनिक तराजू किया बरामद

स्मैक तस्कर अकरम गिरफ्तार पुलिस ने 21 ग्राम स्मैक व इलेक्ट्रॉनिक तराजू किया बरामद
NDPS एक्ट में जेल जा चुका अकरम फिर दबोचा गया, SSP के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई
tahalka1news
कलियर । बहादराबाद पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक की तस्करी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अकरम पुत्र मोहब्बत निवासी मस्जिद वाली गली, थाना बहादराबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 21 ग्राम अवैध स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और नकदी बरामद की है।
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने हेतु SSP हरिद्वार के निर्देश पर जनपदभर में मादक पदार्थों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष बहादराबाद उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान पुराना पथरी पावर हाउस क्षेत्र से अकरम को गिरफ्तार किया गया है।
बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया है कि जांच में सामने आया कि आरोपी अकरम पूर्व में भी NDPS एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेज दिया है
पुलिस टीम बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा,उप निरीक्षक अमित नौटियाल,चौकी प्रभारी कस्बा बहादराबाद, कॉन्स्टेबल मनोज रतूड़ी,मुकेश राणा थाना बहादराबाद आदि सामिल रहे।