September 20, 2025 02:20:26 am

धनोरी में बावन दर्रा नदी में डूबा 15 वर्षीय किशोर,पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया

Loading

धनोरी में बावन दर्रा नदी में डूबा 15 वर्षीय किशोर,पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया

tahalka1news

कलियर । धनोरी क्षेत्र स्थित बावन दर्रा की नदी में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। 15 वर्षीय उजैफ पुत्र मीर आलम, निवासी चोली चौकी मंडावर थाना भगवानपुर, नदी में डूबकर लापता हो गया।

सूचना मिलते ही धनोरी पुलिस और जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। देर शाम तक किशोर की तलाश की गई, लेकिन अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा।

घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ आई और सभी ने सुरक्षित रूप से सर्च अभियान जारी रखने की मांग की।

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सुबह होते ही जल पुलिस की मदद से सर्च ऑपरेशन दोबारा शुरू किया जाएगा।

प्रमुख खबरे