September 20, 2025 02:18:18 am

ऑपरेशन कालनेमी के तहत बड़ा एक्शन पुलिस की फौरी कार्रवाई, दुष्कर्म का आरोपी इकबाल 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार

Loading

ऑपरेशन कालनेमी के तहत बड़ा एक्शन पुलिस की फौरी कार्रवाई, दुष्कर्म का आरोपी इकबाल 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार

फर्जी सोनू की पहचान से युवती का कर रहा था शोषण

tahalka1news

कलियर । बहादराबाद थाना पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमी के तहत तेजी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपनी पहचान छिपाकर फर्जी नाम सोनू बताकर एक युवती को अपने जाल में फंसाया और जबरदस्ती दुष्कर्म किया। यही नहीं, आरोपी ने पीड़िता का वीडियो बनाकर 50,000 रुपये की मांग करते हुए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था।

पीड़िता की शिकायत पर थाना बहादराबाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। SSP हरिद्वार ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कठोर कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस ने आरोपी पर मु.अ.सं. 363/25, धारा 64(2)(M), 308(2), 319(2), 352 BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और लगातार दबिश के बाद आरोपी को नगला इमरती बाइपास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान इकबाल पुत्र अखलाक निवासी मंगलौर, जिला हरिद्वार के रूप में हुई।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह सिंह डोबाल ने बताया है कि आरोपी युवती को न केवल ब्लैकमेल कर रहा था, बल्कि फर्जी पहचान और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आर्थिक व मानसिक शोषण कर रहा था। पुलिस अब आरोपी के मोबाइल नंबरों और बैंक खातों की भी जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं वह किसी संगठित गिरोह का हिस्सा तो नहीं है।

उन्होंने सख्त चेतावनी से कहा है कि ऑपरेशन कालनेमी के तहत फर्जी पहचान छिपाकर महिलाओं को धोखा देने वालों और उनके साथ शारीरिक/आर्थिक शोषण करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

प्रमुख खबरे